हरदोई में देर रात नए एसपी नीरज कुमार जादौन ने ग्रहण किया कार्यभार,जो अभी तक सेटिंग-गेटिंग के दम पर संभाल रहे थे कुर्सी,उनके माथे पर दिख रही हैं चिंता की लकीरें
हरदोई में देर रात नए एसपी नीरज कुमार जादौन ने ग्रहण किया कार्यभार,जो अभी तक सेटिंग-गेटिंग के दम पर संभाल रहे थे कुर्सी,उनके माथे पर दिख रही हैं चिंता की लकीरें
हरदोई।रविवार की देर रात नए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने हरदोई में कार्यभार ग्रहण कर किया।एसपी केशव चंद्र गोस्वामी का तबादला होने के बाद नीरज कुमार जादौन हरदोई के नए एसपी बनाए गए हैं।जादौन तेज तर्रार और साफ सुथरी छवि वाले अधिकारी माने जाते हैं।
युवाओं के लिए नीरज कुमार जादौन की प्रशासनिक सेवा में आने की कहानी खुद में बड़ा प्रेरणास्त्रोत है।आईपीएस बनने से पहले जादौन एक मल्टीनेशनल कंपनी में लाखों रुपए के पैकेज पर नौकरी कर रहे थे।पिता की हत्या होने के बाद पुलिस की उपेक्षा और उसकी कार्य प्रणाली से क्षुब्ध होकर जादौन ने गरीबों को ईमानदारी से न्याय दिलाने के लिए आईपीएस बनने का प्रण किया या।जादौन के आईपीएस बनने की कहानी जितनी दिलचस्प है उतनी ही दिलचस्प आईपीएस बनने के बाद उनकी अपराधियों के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई भी है।
तेज तर्रार और ईमानदार छवि से आईपीएस नीरज कुमार जादौन को हरदोई में उस समय भेजा गया है जब यहां पिछले कुछ महीनों से अपराध में काफी बढ़ोतरी हुई है।हरदोई में डायरेक्ट आईपीएस की उम्मीद लोगों को थी।इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने नीरज कुमार जादौन को नया एसपी बनाया है।जादौन के एसपी बनने से तमाम उन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में बेचैनी है जो कानून की मंशानुरूप कार्य न कर लोगों को न्याय नहीं देते थे।नए एसपी जादौन के देर रात कार्यभार ग्रहण करते ही उन तमाम पुलिस अधिकारियों और विभागीय कर्मचारियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दीं जो अभी तक सेटिंग-गेटिंग के दम पर कुर्सी संभाले रहे हैं।