स्योहारा पत्रकार उत्पीड़न के मामले में NHRC ने दर्ज की शिकायत,जारी किया डायरी नंबर
📰 आईरा न्यूज़ नेटवर्क
ख़बर वही जो हो सही
🌐 www.airanewsnetwork.com
स्योहारा पत्रकार उत्पीड़न के मामले में NHRC ने दर्ज की शिकायत, जारी किया डायरी नंबर
📍 नई दिल्ली/स्योहारा (बिजनौर), दिनांक: 9 जून 2025
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद अंतर्गत स्योहारा नगर पालिका परिषद में पत्रकार के साथ कथित अभद्र व्यवहार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हनन के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC), नई दिल्ली ने संज्ञान लेते हुए औपचारिक शिकायत दर्ज कर ली है।
यह शिकायत आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन (AIRA) के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. तारिक जकी द्वारा 7 जून 2025 को दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि नगर पालिका परिषद स्योहारा के अधिशासी अधिकारी विजेंद्र पाल सिंह ने पत्रकार इमरान मंसूरी के साथ असंवैधानिक, अपमानजनक और अमर्यादित व्यवहार किया।
डॉ. तारिक जकी ने आरोप में कहा कि:
“पत्रकार इमरान मंसूरी ने नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया था, जिस पर अधिशासी अधिकारी ने अपमानजनक प्रतिक्रिया दी, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विपरीत है।”
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसे डायरी संख्या 13327/IN/2025 के अंतर्गत दर्ज किया है। आयोग को भेजे गए विस्तृत पत्र में यह भी मांग की गई है कि:
राज्य के समस्त नगरीय निकायों को मीडिया प्रतिनिधियों के साथ संवाद बनाए रखने हेतु निर्देशित किया जाए।
भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
संबंधित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
डॉ. जकी ने NHRC से आग्रह किया है कि यह मामला प्रेस की स्वतंत्रता एवं लोकतांत्रिक संवाद की रक्षा से जुड़ा हुआ है, अतः इस पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए।
📌 रिपोर्ट: आईरा न्यूज़ नेटवर्क
📞 संपर्क: 9019808777
📧 Email: waohr.india@gmail.com
🌐 Website: www.airanewsnetwork.com