स्मैक बेचते रंगे हाथों पकड़े गए सरकारी स्कूल के मास्टर साहब और एक अन्य
जसपुर/ उत्तराखंड (रिजवान अहसन),,,,पुलिस ने किराएदारों के सत्यापन अभियान के दौरान एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 12.6 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
किराएदारों के सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने रविवार को एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक समेत दो लोगों को पकड़कर उनके कब्जे से 12.6 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कोतवाल जगदीश ढकियाल ने बताया कि नगर में किराएदारों का सत्यापन कराया जा रहा है। इस क्रम में रविवार को पुलिस मोहल्ला नत्था सिंह में सत्यापन कर रही थी। तभी पुलिस ने इसी मोहल्ले के दो लोगों को स्मैक बेचते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। तलाशी लेने पर कमलेश के पास से 7.10 ग्राम और किशनपाल उर्फ नन्हें के पास से 5.50 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया गया है कि आरोपी कमलेश ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है।
आरोपी शिक्षक गांव के एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाता है। मामला संज्ञान में आ गया है। उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।