स्कूटी सवार दो युवको पर गुलदार का हमला घायल।
स्कूटी सवार दो युवको पर गुलदार का हमला घायल।
शहर में दहशत का माहौल।
रिपोटर विकास सिंह
नूरपुर।नूरपुर हुकूमतपुर मार्ग पर स्कूटी से घर जा रहे दो युवको पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।घायल युवको को नीजी अस्पताल पहुँचाया।बीते दिन देर रात्री नगर क्षेत्र के ग्राम हक्मतपुर निवासी दो छात्र लव पुत्र कविंदर और उसका मूहमेरा भाई यश पुत्र मनोज नूरपुर से अपने गांव हकूमतपुर स्कूटी से जा रहे थे। रास्ते में पढ़ने वाली नहर की पुलिया के निकट घात लगाए बैठे गुलदार ने दोनों छात्रों पर अचानक हमला बोल दिया।शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया।हमले मे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। गाँव के लोगो ने दोनो युवको को नूरपुर निजी अस्पताल पहुँचाया।सूचना मिलने पर मौके पर फॉरेस्ट की टीम भी पहुंची ओर घटनास्थल का निरीक्षण किया। गुलदार के हमले से शहर के अंदर भी दहशत का माहौल बना हुआ है।