सावन में हरियाली तीज पर व्रत करने से शिव – पार्वती होते हैं प्रसन्न : दीपा गुप्ता।
सावन में हरियाली तीज पर व्रत करने से शिव – पार्वती होते हैं प्रसन्न : दीपा गुप्ता।
सावन के पवित्र महीने में हिंदू धर्म में हरियाली तीज का विशेष महत्व होता है, इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। ऐसी मान्यता है की तीज का दिन भगवान शिव और मां पार्वती की उपासना करने के लिए श्रेष्ठ होता है। वही इस दिन जो महिलाएं व्रत रखती हैं, उन्हें भगवान शिव और मां पार्वती का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह बातें बुधवार को आर आर पब्लिक स्कूल में तीज पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती दीपा गुप्ता ने कहीं।
बुधवार को स्योहारा रोड़ स्थित आर आर पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं द्वारा सजाई गई सुंदर व डिजाइन वाली महंदी ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की कला विभाग की शिक्षिका श्रीमती रीता त्यागी के नेतृत्व में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा छ: से कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने सुंदर व आकर्षक डिजाइन वाली महंदी सजाई। अलग-अलग वर्गों में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में तनिष्का, भूमिका, ईशा,अविका, नमरा ,पावनी, अलीशा सैफी, सृष्टि, निधि, नव्या चौधरी,इकरा लावन्या, संजना आदि छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में शामिल विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती दीपा गुप्ता डायरेक्टर श्रीमती प्राची गुप्ता के अनुसार जूनियर वर्ग में रेड हाउस प्रथम, ग्रीन व ब्लू हाउस ने संयुक्त रूप से द्वितीय, यलो हाउस ने तृतीय सीनियर वर्ग में रेड हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय, यलो व ब्लू हाउस ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्वाति यादव, शाहीन परवीन, रूपा रानी, शैलेंद्र कौर, रीतू रानी, पूजा चौहान मीनू वर्मा, वंशिका चौहान, शिल्पी अग्रवाल, प्राची चौहान , मोनिका चौहान, नेहा सैफी, शगुन चौहान आदि का योगदान रहा।
रिपोटर विकास सिंह