सागोन की अवैध कटाई का मामला निराधार ग्रामीणों के बीच वन विभाग का अमला!
जनता ने सागोन की अवैध कटाई का मामला निराधार बताया ग्रामीणों के बीच वन विभाग का अमला जांच के लिए पहुंचा
राजनांदगांव संवाददाता हेमंत वर्मा
राजनांदगांव डोंगरगांव ब्लाक के ग्राम आए बांधा में पिछले दिनों अवैध सागोन कटाई का मामला सुर्खियों में रहा है जिसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम में रेंजर एसडीओ सहित फारेस्ट के आला अधिकारी एवं सैकड़ों ग्रामीण की उपस्थिति में पंचनामा तैयार किया गया जिसमें ग्रामीणों ने इस बात से इनकार किया कि सागोन की अवैध कटाई किया गया है वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र के नेता पुनाराम सिन्हा ने भी मौके पर जाकर अपनी टीम के साथ मुआयना किया जिसमें उन्होंने पाया कि अवैध कटाई जैसी कोई बात सामने नहीं आई है ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में सागोन काटे जाने की बात को पूरी तरह से नकारा एवं निराधार बताया हमारी टीम ने भी मौके पर जाकर इस बात का पड़ताल किया कि कहीं जंगल से अवैध तरीके से तस्करों द्वारा सागोन कटाई तो नहीं किया गया है लेकिन प्राप्त वीडियो फुटेज और ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर यह निष्कर्ष निकला कि अवैध कटाई जैसी कोई भी मामला सामने नहीं आया है जांच टीम में स्थानीय रेंजर पल्लवी गंगबोइर विभाग के एसडीओ योगेश साहू उड़नदस्ता प्रभारी भोडेकर भी मौके पर मौजूद थे उन्होंने इस संवाददाता से बातचीत मे बताया कि किसानों को जितनी परमिशन एसडीएम साहब ने दिए थे उतने ही सागोन के वृक्ष काटे गए हैं जिन को बकायदा डिपो में रखे गए हैं इसके अलावा अन्य किसी भी तरह का अवैध कटाई वनों से नहीं किया गया है यह बात पूरी तरह अफवाह है कि जंगल से कीमती इमारती अवैध सागोन की कटाई किया गया है इस बात की पुष्टि गांव वालों ने हमारे साथ बैठकर किया है वही गांव वाले इस बात से खासा आक्रोशित है कि बिना कोई पुष्टि के इस तरह की खबरों को वायरल किया जा रहा है