छत्तीसगढ़

सागोन की अवैध कटाई का मामला निराधार ग्रामीणों के बीच वन विभाग का अमला!

IMG-20250627-WA0059
IMG-20250627-WA0059
previous arrow
next arrow

जनता ने सागोन की अवैध कटाई का मामला निराधार बताया ग्रामीणों के बीच वन विभाग का अमला जांच के लिए पहुंचा


राजनांदगांव संवाददाता हेमंत वर्मा
राजनांदगांव डोंगरगांव ब्लाक के ग्राम आए बांधा में पिछले दिनों अवैध सागोन कटाई का मामला सुर्खियों में रहा है जिसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम में रेंजर एसडीओ सहित फारेस्ट के आला अधिकारी एवं सैकड़ों ग्रामीण की उपस्थिति में पंचनामा तैयार किया गया जिसमें ग्रामीणों ने इस बात से इनकार किया कि सागोन की अवैध कटाई किया गया है वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र के नेता पुनाराम सिन्हा ने भी मौके पर जाकर अपनी टीम के साथ मुआयना किया जिसमें उन्होंने पाया कि अवैध कटाई जैसी कोई बात सामने नहीं आई है ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में सागोन काटे जाने की बात को पूरी तरह से नकारा एवं निराधार बताया हमारी टीम ने भी मौके पर जाकर इस बात का पड़ताल किया कि कहीं जंगल से अवैध तरीके से तस्करों द्वारा सागोन कटाई तो नहीं किया गया है लेकिन प्राप्त वीडियो फुटेज और ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर यह निष्कर्ष निकला कि अवैध कटाई जैसी कोई भी मामला सामने नहीं आया है जांच टीम में स्थानीय रेंजर पल्लवी गंगबोइर विभाग के एसडीओ योगेश साहू उड़नदस्ता प्रभारी भोडेकर भी मौके पर मौजूद थे उन्होंने इस संवाददाता से बातचीत मे बताया कि किसानों को जितनी परमिशन एसडीएम साहब ने दिए थे उतने ही सागोन के वृक्ष काटे गए हैं जिन को बकायदा डिपो में रखे गए हैं इसके अलावा अन्य किसी भी तरह का अवैध कटाई वनों से नहीं किया गया है यह बात पूरी तरह अफवाह है कि जंगल से कीमती इमारती अवैध सागोन की कटाई किया गया है इस बात की पुष्टि गांव वालों ने हमारे साथ बैठकर किया है वही गांव वाले इस बात से खासा आक्रोशित है कि बिना कोई पुष्टि के इस तरह की खबरों को वायरल किया जा रहा है

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close