उत्तराखंड

साइबर ठगो ने सीबीआई अफसर बन कर ठगे 47 लाख रुपए

IMG-20240918-WA0003
IMG-20241029-WA0007
IMG-20241028-WA0010
IMG-20241029-WA0010
IMG-20241028-WA0014
previous arrow
next arrow

देहरादून /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,साइबर क्राइम दिन ब दिन अपना मुख सुरसा की तरह फैलाते जा रहा है आए रोज नए पैतरे नई साजिश, इनके मकड़ जाल में फंसते अच्छे भले पढ़े लिखे लोग, पुलिस प्रशासन का और इन ठगों का हाल तुम डाल-2, हम पात- पात जैसी दौड़ हो गई। साइबर क्राइम/ठगी से जनता को हर रोज बैंकों, पुलिस प्रशासन के द्वारा सोसल साइटों, अन्य सभी माध्यमों से सावधान रहने को चेताया जा रहा है।
हर मुमकिन कोशिशो के बाद भी इनकी साजिश पर अंकुश लगा पाना बहुत बड़ा चैलेंज सा हो गया। इनके चंगुल में एक और पीड़ित जा फंसे…….. आपके खिलाफ एफआइआर हुई है और ठग लिए 47 लाख रुपये- CBI अधिकारी बनकर लगाया चूना बता दें कि पीड़ित ने पांच अगस्त को आरोपित की ओर से दिए खाते में 47 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।अब तक धनराशि वापस नहीं आई तो तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। सीओ साइबर थाना अंकुश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।
**हेलो….मैं मुंबई के थाने से बोल रहा हूं….आपके खिलाफ एफआइआर हुई है और साइबर ठगों ने दून के व्यक्ति से 47 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में जगदीश प्रसाद निवासी जीएमएस रोड ने बताया कि 4 अगस्त को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया।
व्यक्ति ने एक नंबर भेजा और कहा कि यह नंबर आपका है। पीड़ित के मना करने पर व्यक्ति ने कहा कि वह राजीव सिन्हा मुंबई कोलाबा मुंबई स्टेशन से बात कर रहा है। आपके खिलाफ एफआइआर हुई है और अरेस्ट वारंट निकले हैं। कहा- आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस है पीड़ित के अनुसार आरोपित ने डराया कि आपके खिलाफ मनी लांडरिंग का केस है। इसके बाद ठग ने पूछा कि आपका खाता केनरा बैंक में है तो पीड़ित ने मना कर दिया। फिर व्यक्ति ने धमकाया कि आपने नरेश गोयल के लिए मनी लांडरिंग की है।
यदि आपने सहयोग किया तो वारंट रुकवा देंगे। इसके बाद आरोपित ने केस से बचने के लिए सीबीआई चीफ व जस्टिस के नाम पत्र भी लिखवाया और तत्काल खाते में 47 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। पूरी धनराशि कोर्ट से वैरिफाई कर वापस करने की बात कही। पीड़ित ने पांच अगस्त को आरोपित की ओर से दिए खाते में 47 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। अब तक धनराशि वापस नहीं आई तो तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। सीओ साइबर थाना अंकुश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close