समाधान शिविर में 2 शिकायतों की हुई सुनवाई, निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने समाधान करने के दिए निर्देश।
समाधान शिविर में 2 शिकायतों की हुई सुनवाई, निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने समाधान करने के दिए निर्देश।
समाधान शिविर में आने वाली प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लें अधिकारी, निश्चित समयावधि में करें निवारण।
करनाल 17 जनवरी, नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि आमजन की शिकायतों का समाधान करने के मकसद को लेकर नगर निगम कार्यालय में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में आने वाले नागरिकों की सम्मान के साथ शिकायतें सुनी जा रही हैं और उनका समाधान भी किया जा रहा है।
उन्होंने जानकारी देते बताया कि शुक्रवार को समाधान शिविर में कुल 2 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका समाधान करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लिया जाए। शिविर में आने वाले आमजन को त्वरित समाधान दिया जाए। उन्होंने सभी शाखा प्रभारियों को भी आदेश दिए हैं कि समाधान शिविर में आई शिकायत का शीघ्र अति शीघ्र निपटान करवाना सुनिश्चित करें। अगर किसी शिकायत का मौके पर समाधान नहीं हो सकता, तो उसका निश्चित समयावधि में समाधान करवाना किया जाए।
निगमायुक्त ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस को नगर निगम कार्यालय के काँफ्रैंस हाल में प्रात: 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर लगाया जा रहा है। अगर किसी नागरिक की नगर निगम से सम्बंधित शिकायत है, तो वह समाधान शिविर में आकर उसका हल करवा सकता है।
समाधान शिविर में अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार, मुख्य नगर योजनाकार धर्मपाल सिंह, कार्यकारी अधिकारी मोनिका शर्मा, तकनीकी विशेषज्ञ सतीश शर्मा, अधीक्षक संतोष कुमारी, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अंकुश पराशर, कर अधीक्षक गगनदीप सिंह तथा नायब तहसीलदार राम कुमार व कानूनगो सुरेश कुमार के अतिरिक्त विभिन्न कर्मचारी मौजूद रहे।