न्यूज़बिजनौर-उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

सभी त्यौहार अमन व प्रेम का संदेश देते हैं,त्यौहार पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाएं-जिलाधिकारी बिजनोर

IMG-20250407-WA0021
IMG-20250407-WA0016
IMG-20250407-WA0036
IMG-20250408-WA0022
IMG-20250412-WA0034
IMG-20250412-WA0033
IMG-20250411-WA0013
IMG-20250409-WA0016
IMG-20250409-WA0014
IMG-20250415-WA0032
IMG-20250415-WA0033
IMG-20250416-WA0032
IMG-20250416-WA0049
IMG-20250416-WA0062
IMG-20250416-WA0063
IMG-20250419-WA0031
IMG-20250418-WA0051
IMG-20250417-WA0070
IMG-20250416-WA0065
previous arrow
next arrow

बिजनौर 13 जून,2024ः– जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि सभी त्यौहार अमन व प्रेम का संदेश देते हैं, अतः त्यौहार पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाएं और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि दूसरे सम्प्रदाय के लोगों की भावनाएं किसी भी प्रकार से आहत न हों। उन्होंने समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों का आह्वान करते हुए कहा कि समाज में आपसी प्रेम व सौहार्द बरकरार रखने के लिए आगे आएं और अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि सभी लोग अमन व सकून के साथ रहें। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को शहरी क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ईदुल अज्हा से पूर्व विशेषसफाई अभियान का संचालन करें और ईद के दिन विशेष रूप से पानी और सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ रखें।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी ईदुज्ज़हा (बकरीद) त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने सम्बन्धी आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि ईदुल अज़हा त्यौहार जिले में परम्परागत रूप से मनाया जाएगा तथा इस अवसर पर किसी भी नई परम्परा की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित मवेशियों की कुर्बानी पर प्रतिबंध है, अतः कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी करने का प्रयास न करे, यदि प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी का कोई मामला प्रकाश में आता है तो संबंधित दोषियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों या खुले में कुर्बानी करने का प्रयास न करे और न ही किसी के द्वारा कुर्बानी के अवशेष सार्वजनिक स्थानों, जैसे सड़कों, गलियों एवं नालियां में न डाले जाएं, बल्कि उन्हें नियमानुसार अच्छी तरह ज़मीन में दबा दिया जाए ताकि वे नज़र न आने पाएं तथा साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये।
उन्होंने आहवान किया कि ईदुलअज़्हा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए विगत वर्ष के भांति शांति पूर्वक मनाते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था क़ायम रहे। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को ईदुलअज़हा के अवसर पर विशेष रूप से बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से करने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियन्ता जल निगम को स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था करने तथा अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई रखने के निर्देश दिये गये तथा जिला पंचायत अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वि0रा0 अरविंद कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्र संजीव वाजपेई एवं ग्रामीण रामअर्ज, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस, जिला पंचायत राज अधिकारी, अन्य अधिकारियों के अलावा जिले के विभिन्न स्थानों से पधारे समस्त धर्मों के धर्म गुरू मौजूद थे।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close