सभी उप जिलाधिकारी को अपने-अपने तहसील क्षेत्र अंतर्गत भू माफियाओं को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए !!
बिजनौर 12 सितम्बर, 2024- जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल आज शाम 5ः15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी को अपने-अपने तहसील क्षेत्र अंतर्गत भू माफियाओं को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओं की प्रवृत्ति पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे भू माफियाओं को चिन्हित करें जो सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किए हुए है उन पर एफआईआर दर्ज करते हुए तत्काल उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध कब्जे से संबंधित भू माफियाओं के द्वारा कब्जा किये गये सरकारी भू-संपत्तियों का विवरण उपलब्ध कराते हुए कब्जा मुक्त की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कमजोर और मजलूम के साथ-साथ सरकारी भू-संपत्ति की रक्षा करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलायें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की सूचना मिलने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि सार्वजनिक भूमि व अन्य उपयोगी स्थलों आदि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण एवं कब्जा बर्दाश्त नही किया जायेगा।
इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।
——-ग——-
निःशुल्क प्रकाशनार्थ प्रेषित