सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओं के तहत नगर निगम चला रहा अनेक गतिविधियां,
सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओं के तहत नगर निगम चला रहा अनेक गतिविधियां,
मंगलपुर स्थित राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों तथा झुग्गी-झोपड़ी के लोगों को किया जागरूक- धीरज कुमार, अतिरिक्त निगम आयुक्त।
नगर निगम ने अमृतधारा माय अस्पताल के सहयोग से कालड़ा मार्किट में किया पौधारोपन।
करनाल 10 जुलाई, केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय के निर्देशानुसार नगर निगम करनाल शहर में सफाई अपनाओ – बीमारी भगाओ अभियान चला रहा है। इसके तहत नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन शहरी टीम द्वारा शहर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में रोजाना स्वच्छता गतिविधियां चलाई जा रही हैं। यह जानकारी नगर निगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत बुधवार को मंगलपुर स्थित राजकीय विद्यालय में अध्यापकों व विद्यार्थियों को जल स्वच्छता, जल बचाओ, वर्षा जल संचयन, सोख्ता गढ्ढïा, साफ-सफाई तथा व्यक्तिगत स्वच्छता संवर्धन बारे जागरूक किया। टीम ने पंाच प्रकार के डस्टबिन और उनमें किस-किस प्रकार का कूड़ा डाला जाता है, इसकी भी जानकारी दी।
इसी प्रकार टीम ने मंगलवार को शहर के सेक्टर-32 स्थित नरसी विलेज व शहीद उधम सिंह चौक के पास झुग्गी-झोपड़ी वालों को एकत्र कर स्वच्छता के महत्व बारे जागरूक किया। इसके साथ-साथ जल बचाओं तथा अपने आस-पास के परिसर की साफ-सफाई रखने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में टीम ने उपरोक्त अभियान के तहत सेक्टर-13 स्थित कालड़ा मार्किट में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इस मौके पर वहां मौजूद रेन वाटर हार्वेस्टर की सफाई भी करवाई गई। इस अवसर पर नगर निगम ने अमृतधारा माय अस्पताल के सहयोग से मार्किट के आस-पास पौधारोपन किया और विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार वृक्ष के पौधे लगाए। इस मौके पर उपस्थित सभी को मलेरिया, ढेंगू व डायरिया जैसी बीमारियों से सावधान रहने के तौर-तरीके भी बताए गए।
इस अवसर पर नगर निगम के सहायक सफाई निरक्षक गुलाब सिंह व वार्ड 10 के पूर्व पार्षद वीर विक्रम कुमार व गणमान्य व्यक्ति तथा स्वच्छ भारत मिशन शहरी टीम से ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह व मोटीवेटर दीपमाला, कुलदीप व मोहिन्द्र मौजूद रहे।