नजीबाबाद-बिजनोर-उत्तरप्रदेश
सखी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से नजीबाबाद नये कचहरी परिसर में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
नजीबाबाद- सखी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आज नजीबाबाद नये कचहरी परिसर में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम । जज माननीय श्री एकलव्य सरोज , जज श्रीमती शालिनी सरोज , डॉक्टर संदीप अग्रवाल , बार अध्यक्ष एडवोकेट श्री देवेंद्र सिंह , डॉक्टर राखी अग्रवाल एवं वरिष्ठ एडवोकेट पंकज अग्रवाल जी ने मिल कर शीशम की पौध लगाई । सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉक्टर राखी अग्रवाल का मन हर्षित हुआ कि पिछले साल लगाई हुई पौध ने अब पेडों का रूप ले लिया था । धीरे धीरे नया कचहरी परिसर अब हरा भरा दिखने लगा है उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यहाँ १०० से अधिक शीशम के पेड़ लगाये जाएँगे जो एक माली की देख रेख में संरक्षित रहेंगे । डॉक्टर संदीप ने नई कचहरी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।