संविधान दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
संविधान दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
नूरपुर। ग्राम पंचायत मिर्जापुर ढीकली में 26 नवंबर को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पुत्र एवं प्रतिनिधि, प्रदेश महासचिव, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच उत्तराखंड, आफताब अहमद ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।आफताब अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई और सामाजिक समानता, न्याय और भाईचारे का सपना साकार किया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर के विचार आज भी समाज को दिशा देते हैं और हमें उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों और युवाओं ने संविधान की रक्षा और समाज में समरसता बनाए रखने की शपथ ली। आफताब अहमद ने सभी से आह्वान किया कि वे संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें और भारत को एक मजबूत लोकतंत्र बनाने में अपना योगदान दें।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव नीरज कुमार ग्राम प्रधान अनीशा खातून पंचायत सहायक निशा परवीन, रोजगार सेवक पंकज कुमार,पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक एवं ग्राम वासी राजेंद्र सिंह, रचना देवी मस्तान शाह रोहित सैनी, नीरज त्यागी, आलमगीर इंतजामुद्दीन, इसरार अल्वी, देवराज सिंह व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
रिपोर्टर विकास सिंह