संगीत सिखाने के बहाने टीचर ने किया 12 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म
देहरादून /उत्तराखंड रिज़वान अहसन ),,,,,, राजधानी देहरादून से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. यहां एक म्यूजिक टीचर विश्वास दत्त शर्मा (42) ने संगीत सिखाने के बहाने 12 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी बालिका को गिटार बजाना सिखा रहा था. मौका मिलने पर उसने बालिका को हवस का शिकार बना लिया. बालिका ने इस घटना के बारे में परिवार को बताया तो मामला थाने पहुंचा. दून पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला प्रेमनगर क्षेत्र का है. पुलिस ने उसके खिलाफ पोक्सो समेत विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक 3 जुलाई को किशोरी के पिता ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी थी. उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी विश्वास दत्त शर्मा संगीत सीखने जाती थी. आरोप है कि व्यक्ति किशोरी से लंबे समय से अश्लील हरकत कर रहा था. बाद में उसने किशोरी के साथ डरा धमकाकर दुष्कर्म किया.मामाल सामने आने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. तहरीर मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर उसकी तलाश शुरू की. जिसे 24 घंटे के भीतर शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.