श्रमदान करते हुये प्रभारी मंत्री ने जनपदवासियों से स्वच्छता प्रहरी बन जनपद को साफ-सुथरा रखने में सहयोग देने की अपील की।
च्छता ही सेवा के अन्तर्गत प्रभारी मंत्री, जन-प्रतिनिधियों, अधिकारियों ने श्रमदान कर जन-सामान्य को दिया स्वच्छता का संदेश
श्रमदान करते हुये प्रभारी मंत्री ने जनपदवासियों से स्वच्छता प्रहरी बन जनपद को साफ-सुथरा रखने में सहयोग देने की अपील की।
रिपोर्ट सुबोध कुमार
जनपद मैनपुरी
मैनपुरी राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण, जनपद के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने स्वच्छता ही सेवा-2024 ’’स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ के अन्तर्गत आगरा गेट पुलिस चौकी के समीप से स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने, भीमसेन महाराज मंदिर में स्वयं श्रमदान करते हुये कहा कि स्वच्छता स्वस्थ रहने के लिए बेहद जरूरी है, जहां स्वच्छता होती है, वहां बीमारियां भी कम होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज पूरे देश में सफाई अभियान संचालित हुआ है। उन्होने कहा कि साफ-सफाई रखने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना नहीं रहती, प्रधानमंत्री जी का सपना है कि पूरा देश साफ, स्वच्छ, सुन्दर बने, इसी के दृष्टिगत आज से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ है, अभियान के दौरान प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित हो, स्वच्छता के इस अभियान में लोग अपनी स्वेच्छा से प्रतिभाग कर स्वच्छता ही सेवा अभियान में भागीदारी कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।