शेरकोट में गुलदार का आतंक खत्म,वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद
आईरा न्यूज़ नेटवर्क
“खबर वही जो हो सही”
🌐 www.airanewsnetwork.com
रिपोर्ट: अमीन अहमद, बिजनौर
शेरकोट में गुलदार का आतंक खत्म, वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद
बिजनौर (शेरकोट) — थाना शेरकोट क्षेत्र के ग्राम शहजादपुर में बीते कई दिनों से दहशत फैला रहे खुंखार गुलदार को वन विभाग की टीम ने आखिरकार पिंजरे में कैद कर लिया। गुलदार क्षेत्र में छुट्टा पशुओं को लगातार अपना निवाला बना रहा था, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल था।
वन विभाग द्वारा लगाए गए विशेष पिंजरे में गुलदार को सफलता पूर्वक पकड़ा गया। यह गुलदार पिछले नौ दिनों में पकड़े गए दूसरे नर गुलदार के रूप में सामने आया है, जो इसी क्षेत्र में सक्रिय था।
गुलदार की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पिंजरे में कैद जंगली जानवर को देखने की होड़ मच गई। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस व वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुलदार को सुरक्षित रूप से पिंजरे में डालकर विभागीय नियंत्रण में ले लिया गया है और उसे आगे सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा।
📍स्थान: ग्राम शहजादपुर, थाना शेरकोट, जनपद बिजनौर
🗓️ विशेष तथ्य:
9 दिनों में दूसरी बड़ी सफलता
लगातार हो रहे पशु हमलों से ग्रामीण थे दहशत में
वन विभाग द्वारा चलाया गया विशेष ऑपरेशन
📢 आपके क्षेत्र की हर बड़ी खबर, सिर्फ आईरा न्यूज़ नेटवर्क पर
“खबर वही जो हो सही”