शहर में 21 से 30 जून तक चलेगा मेगा सफाई अभियान,
शहर में 21 से 30 जून तक चलेगा मेगा सफाई अभियान,
नगर निगम ने पश्चिमी जमुना नहर की 1 किलोमीटर लम्बी पट्टïी की साफ-सफाई की- धीरज कुमार, अतिरिक्त निगम आयुक्त।
अभियान में नागरिकों से जुड़ने की की अपील, शहर को क्लीन सिटी बनाने में दें सहयोग।
करनाल 21 जून, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत करनाल शहर में 21 से 30 जून तक यानि 10 दिन भिन्न-भिन्न स्थानों पर मेगा सफाई अभियान चलाया जाएगा, ताकि शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए रखा जा सके। इसके तहत पहले दिन नगर निगम करनाल ने शहर की पश्चिमी जमुना नहर के साथ लगती पट्टïी पर सफाई अभियान चलाया। अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार के नेतृत्व में मेगा सफाई अभियान की शुरूआत हुई।
उन्होंने बताया कि मेगा सेफाई अभियान के तहत कैथल रोड स्थित पुल से पश्चिमी जमुना नहर के साथ लगती करीब एक किलोमीटर लम्बी पट्टïी की साफ-सफाई की गई। वहां मौजूद पॉलिथीन, बेकार कांच की बोतलें, लकड़ी व कपड़ा इत्यादि बेकार चीजों को उठाया गया, ताकि यह नहर में ना गिरे और वह साफ-सुथरी रहे।
उन्होंने बताया कि मेगा सफाई अभियान में शहर की सामाजिक संस्थाओं, निवासी कल्याण संघ, गैर सरकारी संगठन तथा स्वयं सहायता समूह का भी योगदान रहेगा। इनके अतिरिक्त शहरवासी भी इस अभियान से जुड़कर अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों के सहयोग से ही इस तरह के अभियान में सफलता पाई जा सकती है।
अतिरिक्त निगम आयुक्त ने शहर वासियों से पुन: अपील करते कहा कि वह घरों से निकलने वाले कूड़े-कचरे को अपने डस्टबिन में ही इकठ्ठïा करके रखें और उसे नगर निगम के कूड़ा एकत्र करने वाले वाहन में ही डालें। कचरे को इधर-उधर ना गिराया जाए और ना ही उसमें आग लगाई जाए। कचरे में आग लगाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है, जिससे नागरिकों को भी सांस लेने में दिक्कत आती है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते कहा कि वह मेगा सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और अपने शहर को क्लीन सिटी बनाने में सहयोग दें।
मेगा सफाई अभियान में मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा, सफाई निरीक्षक संदीप कुमार, स्वच्छ भारत मिशन शहरी टीम से ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह व मोटीवेटर तथा करीब 50 सफाई कर्मियों ने हिस्सा लिया।