विधानसभा बजट सत्र में विधायक जगमोहन आनंद ने उठाई करनाल विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं, कहा कि पिछले 10 सालों में करनाल विधानसभा क्षेत्र में अनगिनत विकास कार्य हुए लेकिन परिवर्तन और समय अनुसार और विकास कार्यो की जरूरत।
विधानसभा बजट सत्र में विधायक जगमोहन आनंद ने उठाई करनाल विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं, कहा कि पिछले 10 सालों में करनाल विधानसभा क्षेत्र में अनगिनत विकास कार्य हुए लेकिन परिवर्तन और समय अनुसार और विकास कार्यो की जरूरत।
करनाल, 18 मार्च। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कहा कि पिछले 10 सालों में करनाल विधानसभा क्षेत्र में अनगिनत विकास कार्य हुए है, लेकिन परिवर्तन और समय अनुसार और विकास कार्यो की जरूरत है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का करनाल को दिल कहने पर धन्यवाद किया। प्रदेश सरकार सबका साथ – सबका विकास – सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है।
विधायक जगमोहन आनंद ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के 7वें दिन शून्यकाल में करनाल विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को उठाया और प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि सत्र में उठाई गई समस्याओं का तय समय सीमा में समाधान हो ताकि करनाल विकास की गति से ओर तेजी से बढ़े। उन्होंने नगर निकाय चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने पर सभी को बधाई दी और कहा कि प्रदेश में अब ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी। उन्होंने सत्र में उठाई गई समस्याओं के तहत कहा कि पुराने शहर के अंतर्गत आटो-स्कूटर मार्केट और कपड़ा मार्किट शिफ्ट करने की मांग रखी थी जिसमें समय लग रहा है। उन्होंने अनुरोध किया कि इन दोनो मार्किटो को जल्द से जल्द शिफ्ट करवाया जाए।
जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल में स्थित आईडीटीआरआई जोकि सरकार द्वारा ड्राइविंग लाईसेंस बनाने के लिए अधिकृत किया गया है, के अधिकारों को तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाए क्योंकि इस केंद्र से करनाल की जनता को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के अनुसार जिन बी.पी.एल परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार रुपए की गई है जिसको बढ़ाकर अढ़ाई लाख रुपए किया जाए ताकि अधिक से अधिक गरीब लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही जिन गरीब परिवारों द्वारा किसी कारणवश आईटीआर भरी गई थी, उनको राहत प्रदान करते हुए उनके लाभ भी जांच उपरांत शुरू किए जाए।
बॉक्स: विधायक जगमोहन आनंद ने विधानसभा बजट सत्र में क्षेत्र की इन समस्याओं के समाधान की रखी मांग।
- विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि जिला नागरिक अस्पताल जिस बिल्डिंग में स्थापित है यह बिल्डिंग कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज को स्थानांतरित हो चुकी है। करनाल जिला की आबादी/ऐरिया व मरीजों की संख्या को देखते हुये यह बिल्डिंग बहुत छोटी है। सरकार द्वारा सैक्टर-32 करनाल में जिला नागरिक अस्पताल करनाल की बिल्डिंग का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है, उन्होंने अनुरोध किया कि जनहित में सैक्टर-32 में उक्त बिल्डिंग का निर्माण शीघ्र अतिशीघ्र करवाया जाए। साथ ही जिला नागरिक अस्पताल में एंबुलेंस कर्मियों को देखते हुए एम्बुलेंस की संख्या भी बढ़ाने पर विचार किया जाए।
- उन्होंने कहा कि करनाल एयरपोर्ट के नवीनीकरण का निर्माणाधीन कार्य अभी तक लंबित है साथ ही रनवे एक्सटेंशन का कार्य भी अभी तक शुरू भी नहीं हो पाया है, इसे जल्द शुरू किया जाए।
- उन्होंने कहा कि करनाल शहर चंडीगढ़ – दिल्ली के बीचों बीच नेशनल हाईवे 44 पर स्थित है सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है, इसे जल्द शुरू किया जाए।
- उन्होंने करनाल शहर की 26 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की मांग रखी।
- उन्होंने बताया कि करनाल शहर में एक फायर स्टेशन सैक्टर-4 में व एक फायर स्टेशन जुंडला गेट में कार्यरत है। सैक्टर-4 व जुंडला गेट से बाजार में भीड़ व वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण सैक्टर-12. कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज व लाईन पार ऐरिया में किसी भी आगजनी की घटना पर पहुंचने में बहुत अधिक समय लगता है। करनाल शहर की आबादी 3.5 लाख है। नियमानुसार 60 हजार या 4-5 किलोमीटर रेडियस के ऐरिया में एक सब फायर स्टेशन होना अति आवश्यक है। सैक्टर-12 करनाल में लाईनचार ऐरिया कैथल रोड या काछवा रोड) तथा डॉक्टर-32-33 में एक-एक नये फायर स्टेशन स्थापित किये जाने उचित है। वर्तमान में करनाल शहर के दोनों फायर स्टेशनों पर अग्निशमन गाडिय़ों की भी भारी कमी है। सैक्टर-32-33 में मॉर्डन फायर स्टेशन व सैक्टर-12 व लाईन पार ऐरिया (कैथल रोड या काछवा रोड) पर नए फायर स्टेशन स्थापित किए जाने उचित है तथा उन पर पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन गाडियां उपलब्ध करवाने का कष्ट करें।
- उन्होंने कहा कि शहर की सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षा की दृष्टि के मध्यनजर रखते हुए जीटी रोड से नगला चौक तक मेरठ रोड पर सरकार द्वारा स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग रखी। साथ ही सैक्टर-6 चौक पर हैवी ट्रैफिक होने के कारण फ्लाईओवर का निर्माण भी प्रस्तावित है। जिसका निर्माण शीघ्र अति शीघ्र करवाने पर विचार किया जाए।
- उन्होंने कहा कि हरियाणा के विभिन्न विभागों में एचकेआरएनएल के माध्मय से नियुक्त जिन कर्मचारियों को 15 अगस्त 2024 तक सेवा काल 5 वर्ष पूरा हो चुका है। उन सभी कर्मचारियों को हरियाणा सरकार द्वारा 58 वर्ष तक की जॉब सुरक्षा की गारंटी दी गई है। आपसे अनुरोध है कि हरियाणा के विभिन्न विभागों में एचकेआरएनएल के माध्यम से नियुक्त जिन कर्मचारियों का 15 अगस्त 2024 तक सेवा काल 5 वर्ष पूरा नहीं हुआ है ऐसे कर्मचारियों को भविष्य में जिस भी तिथि को सेवा काल 5 वर्ष पूरा हो जाता है तो उन कर्मचारियों को भी उसी तिथि से 58 वर्ष की जॉब गारंटी प्रदान करने का नियम बनाया जाए।
- उन्होंने कहा कि करनाल के सैक्टर-9 अटल पार्क को जाने वाली सडक़ पर अंडरपास बनाया जाने की मांग की क्योंकि यहां से रोजाना सैैकडों लोग पार्क में सैर करने के लिए जाते हैं और उन्हें जीटी रोड पार करना पढ़ता है जिससे यहां हमेशा ही हादसों का खतरा बना रहता है।
- उन्होंने कहा कि करनाल के सैक्टर-6 से मेरठ चौक चौक के बीच फ्लाईओवर पर दोनों तरफ एंट्री और एग्जिट का निर्माण करवाया जाए क्योंकि करनाल के सैक्टर-12 में मिनी सचिवालय, जिला कोर्ट, निर्माणाधीन इलैक्ट्रिक बस स्टैंड एवं शहर के बीचों बीच बन रहे सिंगल पिलर फ्लाईओवर निर्माण के कारण सैक्टर-6 और सैक्टर-12 फ्लाईओवर के नीचे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसको उपरोक्त एंट्री-एग्जिट प्वाइंट बनाने से कम किया जा सकता है।