विजेता छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित।
विजेता छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित।
रिपोटर विकास सिँह
सीबीएसई स्कूलों की कोतवाली में आयोजित हुई इंडियन डांस चैंपियनशिप प्रतियोगिता सीजन आठ में आर आर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता में शामिल श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्कूल पहुंचने पर सम्मानित किया गया।
सोमवार को स्कूल पहुंचे विजेता खिलाड़ियों को स्कूल के शिक्षकों व प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। इंडियन डांस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में नजीबाबाद, कोतवाली, नहटौर , धामपुर, बिजनौर, चांदपुर, काशीपुर, मुरादाबाद आदि 30 स्कूलों के 456 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ,जिसमें आर आर पब्लिक स्कूल के सरबजीत कौर, तपस्विनी कंधालिया, मनिकणिका सिंह, कणिका राजपूत, युवराज सिंह, अरीबा मंसूरी आदि ने प्रतिभाग किया। विद्यालय कोरियोग्राफर अजय सिंह व रीता त्यागी के नेतृत्व में कोतवाली के नगीना रोड स्थित एमपीएस ग्लोबल स्कूल, नूर अलीपुर भगवंत में 27 अक्टूबर को एक दिवसीय इंडियन डांस प्रतियोगिता सीजन आठ में विद्यालय से जूनियर डांस ग्रुप में युवराज सिंह ने स्वर्ण पदक, मणिकर्णिका सिंह व तपस्विनी कंधालिया ने रजत पदक जीता तो वहीं सीनियर डांस ग्रुप मेंअरीबा मंसूरी ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय पहुंचने पर विजेता को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से छात्राओं के अंदर नई-नई प्रतिभाओं का जन्म होता है और उन्हें नियमित रूप से आगे बढ़ने का अवसर भी प्राप्त होता हैं। इसलिए अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रत्येक प्रतियोगिता में विशेष रूप से शामिल होना चाहिए । इस अवसर पर रीता त्यागी,अजय सिंह, चंचल कटारिया, स्वाति यादव, संजीव डबास, अनुराग शर्मा, नीरज त्यागी, नरेंद्र सिंह, रश्मि बंसल, सगुन चौहान, रीतू चौहान आदि मौजूद रहे।