वार्ड 22 में अफरोज जहां के कार्यालय के उद्घाटन में उमड़ा जनसैलाब
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन),,,, नगर निगम चुनाव अपने पूरे शबाब पर है इस चुनाव में प्रत्याशी चाहे मेयर पद पर हो या पार्षद पद के लिए सबके बीच एक कौतूहल बना हुआ है परंतु वार्ड 22 लक्ष्मीपुर पट्टी का एक अलग ही जलवा है। यहां का चुनावी माहौल किसी त्योहार से काम नहीं लग रहा
इसी क्रम में आज पार्षद पद की प्रत्याशी अफरोज जहां के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन हुआ जहां का चुनावी माहौल देखते ही बनता था
आपको बता दें वार्ड 22 लक्ष्मी पुर पट्टी के नि वर्तमान पार्षद नौशाद अंसारी उर्फ सोनू की पत्नी अफरोज जहां जो कि इस समय यहां की कांग्रेस पार्टी से पार्षद प्रत्याशी है
सोमवार रात्रि 8:00 बजे अफसोस जहां के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ उद्घाटन काशीपुर निगम मेयर मेयर पद के प्रत्याशी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट संदीप सहगल के कर कमल द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन भूत पूर्व नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती रोशनी बेगम इंजीनियर मोहम्मद इरफान एडवोकेट अब्दुल सलीम एडवोकेट नसीम पहलवान अज्जू खान आदि मंचासीन रहे ।
उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी वसीम अकरम द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी अफरोज जहां को खुले मन से समर्थन दे दिया गया
इस कड़कड़ाती ठंड में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था सैकड़ो की तादाद में वहां मौजूद लोग कांग्रेस जिंदाबाद संदीप सहगल जिंदाबाद और नौशाद पार्षद जिंदाबाद के नारे लगाते दिखाई दे रहे थे
कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल ने कहा इस बार का चुनाव केवल मुद्दों पर आधारित होगा बात केवल विकास की होगी। यदि जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करती है तो निश्चित रूप से काशीपुर में एक ऐतिहासिक विकास की गाथा लिखी जाएगी।
एडवोकेट संदीप सागर ने मौजूद जनता का अभिवादन करते हुए वार्ड वासियों से अपील की अपने वार्ड की तरक्की और खुशहाली के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अफरोज जहां को भारी मतों से जिताए। तथा शहर की खुशहाली स्वच्छता और समृद्धि के लिए आने वाली 23 तारीख को हाथ के पंजे पर मुहर लगाकर कांग्रेस के जुझारू और जांबाज सिपाही संदीप सहगल को मेयर बनाकर नगर निगम भेजें।
होने को तो शहर में आने को पार्सल द्वारा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कराया गया है परंतु इतनी बड़ी जनसंख्या में मतदाताओं का एकत्रित होना कहीं नहीं देखा गया। जो जनशैलाब वार्ड 22 में देखने को मिला उससे लगता है कि यदि यह भीड़ वोटों में परिवर्तित होती है तो इस वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी एक बड़े अंतर के साथ जीत की तरफ अग्रसर हो रहा है