वसीम अंसारी बने अन्नदाता किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष
वसीम अंसारी बने अन्नदाता किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष
📍 धामपुर, बिजनौर | 🗓 रिपोर्ट: वसीम (आईरा न्यूज़ नेटवर्क)
🌐 www.airanewsnetwork.com
🗞 “खबर वही जो हो सही”
धामपुर: अन्नदाता किसान यूनियन द्वारा धामपुर शहर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के विस्तार, नई नियुक्तियों और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संगठन की ओर से वसीम अंसारी को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिससे क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख्यक) श्री आलमगीर उस्मानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए आगामी 10, 11 और 12 जून को हरिद्वार में आयोजित होने वाले वार्षिक कार्यक्रम की जानकारी दी। यह कार्यक्रम अलकनंदा होटल के पास, गंगा तट पर संपन्न होगा, जिसमें यूनियन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे।
उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:
आलमगीर उस्मानी – प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख्यक)
गुरपेज सिंह गुरी – जिला उपाध्यक्ष
अनस अंसारी – जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक)
नईम मंसूरी – विधानसभा अध्यक्ष, बढ़ापुर
आफताब मलिक – विधानसभा अध्यक्ष, नगीना
अरशी – महिला जिला सचिव
राजेंद्र कुमार – तहसील अध्यक्ष, नगीना
तिर्वेश कुमार – तहसील उपाध्यक्ष
सहजाद अहमद – नगर सचिव, नगीना
सलीम (मेडिकल वाले) – विधानसभा अध्यक्ष, धामपुर
साथ ही उपस्थित:
गौतम पाल, कपिल पाल, रविकांत, नासिर अंसारी, पूर्व नसीम प्रधान, सलीम अंसारी, आकिब अंसारी, दानिश, जीशान, जाहिर, जुबेर, कामिल, शादाब, शाहरुख, साबिर, आसिफ, महबूब, अब्दुल कादिर
कार्यक्रम के अंत में संगठन की एकता, किसान हितों के लिए संघर्ष और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया गया।
📸 तस्वीरों और वीडियो कवरेज के लिए लॉगइन करें:
🌐 www.airanewsnetwork.com