वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शुक्ला आईरा छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त!
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शुक्ला आईरा छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त!
बधाइयों का लगा तांता
आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वर्मा व प्रदेश महासचिव विमलचंद जैन की संस्तुति पर आईरा के चैयरमैन डॉ तारिक ज़की ने नियुक्ति पत्र सौपा!
रायपुर। भारत के 28 राज्यों में पत्रकारों के हितों एवं कल्याण के लिए काम करने वाले अग्रणी संगठन आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर एसोसिशन (आईरा )की छत्तीसगढ़ इकाई का गठन किया गया है। आईरा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वर्मा एवं प्रदेश महासचिव विमलचंद जैन खुज्जी राजनांदगांव दिलीप शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
आईरा के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ तारिक जकी ने प्रदेश इकाई की घोषणा की और नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। हेमंत वर्मा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दिलीप शुक्ला राजनांदगांव को छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष, नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वर्मा एवं प्रदेश महासचिव विमलचंद जैन ने बताया कि जल्द ही छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आईरा की जिला ईकाइयां गठित की जाएंगी। उन्होंने जानकारी दी कि पत्रकारों का दमन और उनकी आवाज को दबाने की हर कोशिश का उनका संगठन पुरजोर तरीके से विरोध करेगा और पत्रकारों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाएगा। श्री दिलीप शुक्ला वनांचल अंचल के जाने माने प्रखर पत्रकार वक्ता हैं। उनके पत्रकारिता में कलम की धार अभूतपूर्व है। श्री शुक्ला ने वनांचल की प्रमुख समस्याओं को समय-समय पर अपनी कलम के माध्यम से शासन प्रशासन तक प्रभावी तरीके से पहुंचाया है उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए पत्रकारिता में समर्पण को देखते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है वर्तमान में छत्तीसगढ़ के अनेक प्रतिष्ठित अखबारों से जुड़े हुए हैं।