नूरपुर-बिजनोर-उत्तरप्रदेशन्यूज़
लोहे की सरिया चुराते युवक को पकङा।
लोहे की सरिया चुराते युवक को पकङा।
नूरपुर।मोहल्ला इस्लाम नगर मे लोहे की सरिया चुराते एक युवक को दबोच लिया।ओर पुलिस के हवाले कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर मोहल्ला इस्लामनगर निवासी नवनीत पुत्र कुलदीप का निर्माणाधीन मकान से एक युवक लोहे की सरिया चुरा रहा था।इस दौरान माकन स्वामी ने देख लिया।जिसे देख युवक भागने लगा।मकान स्वामी ने युवक को दबोच लिया।ओर पुलिस का हवाले कर दिया।पुलिस की पूछताछ के दोरान युवक ने अपना नाम फरमान पुत्र बाबू बताया मोहल्ला तेलीपुरा नूरपुर बताया। जिसके पास से एक कट्टा प्लास्टिक का जिसमे 28 अदद लोहा की सरिया भी बरामद कर ली है।जिसका वजन 10 किलोग्राम था।पुलिस ने युवक को संबंधित धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
रिपोटर विकास सिंह