लोकप्रिय नेता अरुण चौहान ने फीता काट कर किया निःशुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ
काशीपुर /उत्तराखंड ( रिजवान अहसन),,,निशुल्क नेत्र जांच शिविर का फीता काटकर कांग्रेस नेता ने शुभारंभ किया। इस दौरान नेत्र के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के द्वारा आंख का लाल होना,आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद, की जांच कर उन्हें आंखों में डालने के लिए ड्रॉप तथा तीन 3 दिन की दवाइयां फ्री उपलब्ध कराई गई।
बता दें कि मोहल्ला थाना साबित में क्राइम हॉस्पिटल की जानिब से नेत्र रोग से संबंधित शिविर लगाया गया शिविर का शुभ आरंभ कांग्रेस के प्रदेश सचिव अरुण चौहान ने फीता काट कर किया। शिविर में पहुंचे वृद्ध महिला पुरुषों की आंखों की जांच तथा दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं।
इस दौरान नेत्र रोग के डॉक्टरों द्वारा आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतिया बिंद, संबंधित मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराते हुए उन्हें अति शीघ्र आंखों के ऑपरेशन कराने का परामर्श भी दिया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अरुण चौहान ने प्राइम हॉस्पिटल के द्वारा लगाए गए नेत्र शिविर की तथा डॉक्टरो की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज सेवा से बड़ा कोई परोपकार नहीं है अस्पताल के द्वारा एक अच्छी पहल की गई है गरीबों को जो अपनी आंखों का इलाज तथा आंखों का ऑपरेशन नहीं करा पाए उनके लिए एक अच्छा विकल्प है गरीब लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।