रॉयल्टी चेक करते समय खनन माफियाओं ने किया फ्लाइंग टीम पर हथियारों से हमला
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,,माइनिंग कंपनी की फ़्लाइंग टीम पर रॉयल्टी चेकिंग के दौरान खनन वाहनों के चालकों, मालिकों व अन्य लोगों ने जानलेवा हमले का प्रयास किया। साथ ही टीम के वाहन पर आरोपियों ने किया पथराव, शीशे भी तोड़े काशीपुर, संवाददाता। माइनिंग कंपनी की फ़्लाइंग टीम पर रॉयल्टी चेकिंग के दौरान खनन वाहनों के चालकों, मालिकों और दूसरे लोगों ने जानलेवा हमले का प्रयास किया। टीम के वाहन पर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव किया। जिससे वाहन के शीशे टूट गये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैलाश रिबर बैड मिनरल्स कंपनी के निवासी सतीश कुमार ने आईटीआई थाने में तहरीर दी। कहा कि 16 अगस्त की रात वह कंपनी की फ्लाइंग टीम के साथ लोहियापुल पर वाहनों की रॉयल्टी चेक कर रहे थे। बिना नंबर प्लेट के पांच वाहन आये। वाहनों को रोककर जब रॉयल्टी के बारे में पूछा तो वाहनों के चालक, मालिकों के साथ 15-20 अज्ञात लोगों ने टीम की कार पर लाठी-डंडों के साथ ही पथराव कर दिया। जिससे गाड़ी के शीशे टूट गये। आरोपियों ने जानलेवा हमले का प्रयास कर कार की चाबी भी छीन ली। टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस को घटना की वीडियो व ऑडियो रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराई गई है।