ब्रेकिंग न्यूज़स्योहारा-बिजनोर-उत्तरप्रदेश
रिक्शा सवार परिवार से दिन दहाड़े लाखो की लूट-बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने दिया घटना को अंजाम
स्योहारा ब्रेकिंग अमीन अहमद के साथ👇🏻
स्योहारा– नूरपुर रोड स्थित मंगलखेड़ा और हरोली के बीच मुख्य मार्ग पर ही हुई रिक्शा सवार परिवार से लूट.एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने दिया घटना को अंजाम. पीड़ित नव विवाहिता ने बताया नकदी सहित लाखो के आभूषण की हुई है लूट.घटना के बाद प्रशासन में मची खलबली.आनन फानन में एसपी पूर्वी,सीओ और थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे बदमाशो को पकड़ने के लिए शुरू हुई मुहिम सी सी टी वी में कैद हुई बाइक जिसके आधार पर बदमाशो को पकड़ने का किया जा रहा है प्रयास।