खबरों की खबरधार्मिकनई दिल्लीन्यूज़
राधा रानी पर टिप्पणी को लेकर विवादों में आए कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का हापुड़ आगमन
राधा रानी पर टिप्पणी को लेकर विवादों में आए कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का हापुड़ आगमन
5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक जेएमएस कॉलेज में होना है शिव महापुराण कथा का प्रवचन
कमिश्नरी स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों की कथा स्थल पर पैनी नजर
कथा स्थल तक आने एवं बाहर जाने वाले मार्ग पर दिखाई दी पूर्णतया अव्यवस्था
कथा प्रारंभ होने से 18 घंटे पहले तक पर्याप्त अस्थाई शौचालय तक की व्यवस्था नहीं
देशभर ही नहीं बल्कि बरसाना एवं हापुर की स्थानीय जनता में कथावाचक का हो रहा विरोध
यहां तक की विवादित बयान के बाद बरसाना जाकर राधा रानी के मंदिर में नाक रगड़कर मांगनी पड़ी थी कथा वाचक को माफी
विवादित बयान पर परम श्रद्धेय प्रेमानंद महाराज जी ने प्रदीप मिश्रा को बोला था अज्ञानी
सुमत सिसोदिया
प्रदेश महासचिव
आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन
उत्तर प्रदेश