रात्रि सफाई अभियान में जुटी नूरपुर नगर पालिका।
रिपोर्टर विकास सिंह
रात्रि सफाई अभियान में जुटी नूरपुर नगर पालिका।
नालियों की सफाई व मच्छरनाशक धुआं छोड़ा गया
नूरपुर। नगर को स्वच्छ और आदर्श बनाने के उद्देश्य से नूरपुर नगर पालिका ने बुधवार की रात विशेष सफाई अभियान चलाया। यह अभियान रात 8:00 बजे मोहल्ला हजरत नगर स्थित भारत मैरिज हॉल के सामने शुरू हुआ, जहां पालिका कर्मचारियों ने सड़क किनारे उगी लंबी घास, कूड़े के अंबार और जाम नालियों की सफाई की।नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. एम.पी. सिंह स्वयं सफाई कार्यों का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि, “हमारा लक्ष्य नगर को साफ-सुथरा और बीमारियों से मुक्त बनाना है। रात्रि सफाई अभियान इसलिए चलाया जा रहा है ताकि दिन में नागरिकों को कोई असुविधा न हो और साथ ही मच्छरों के प्रकोप को रोका जा सके।उन्होंने बताया कि नगर के विभिन्न गली-मोहल्लों में मच्छरों को भगाने के लिए धुआं छोड़ा गया है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से नगरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।स्थानीय नागरिकों ने पालिका के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसा अभियान नियमित रूप से चलाया जाता रहेगा।