राजकीय महिला महाविद्यालय,घरौंडा बसताड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम व दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता,साहित्यिक व ललित कला गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया।
राजकीय महिला महाविद्यालय,घरौंडा बसताड़ा (करनाल) में कार्यकारी प्राचार्य श्री नरेश सिंह के कुशल नेतृत्व व सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजिका डॉ. श्रुति के संयोजन से दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सौजन्य युवा एवं सांस्कृतिक विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र से प्रथम दिन साहित्यिक व ललित कला गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी डॉ. महेंद्र सिंह ‘ बागी’ प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय घरौंडा के द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप – प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। छात्राओं ने सभी आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहु आयामी व्यक्तित्व के स्वामी डॉ. महेंद्र सिंह ‘बागी’ जी के द्वारा दीप – प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना से किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य श्री नरेश सिंह जी के द्वारा स्वागत वक्तव्य में छात्राओं को मुख्यअतिथि जी के बहुआयामी व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर श्रुति ने मुख्य अतिथि डॉक्टर महेन्द्र सिंह बागी जी का परिचय देते हुए उनके शैक्षणिक,सांस्कृतिक व सामाजिक योगदान से छात्राओं को परिचित करवाया।
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के पहले दिन काव्य -पाठ, भाषण – प्रतियोगिता, पेटिंग व प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में बहुत ही उत्साह के साथ बढ़-चढक़र भाग लिया। काव्य – पाठ प्रतियोगिता में बी.एससी . द्वितीय वर्ष की छात्रा वंशिका प्रथम, बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा नेहा द्वितीय जबकि बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा हिमांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा आकृति प्रथम, बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा हिमांशी द्वितीय और बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा साइजाना तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं पेंटिंग में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा शालू प्रथम, बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा क्षमता द्वितीय जबकि बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम – ‘ए’ के प्रतिभागी काजल बी.एससी. तृतीय वर्ष, रितु बी.ए. तृतीय वर्ष, तनु द्वितीय वर्ष प्रथम, टीम – ‘एच’ के प्रतिभागी ललिता बी.ए. तृतीय वर्ष, संजीवनी बी.ए. तृतीय वर्ष, हिमांशी तृतीय वर्ष द्वितीय जबकि टीम – ‘जी’ के प्रतिभागी दीपशिखा प्रथम वर्ष, तनु प्रथम वर्ष, मुस्कान प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रहे। मंच का कुशल संचालन डॉ सतीश कुमार सहायक आचार्य हिंदी के द्वारा किया गया। श्रीमती अनुराधा सहायक आचार्य गणित द्वारा समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ तथा छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रचना श्रीमती पूजा श्रीमती दीपा ढुल डा मीतू चावला, डा मीनू आंनद, श्री संदीप श्री पवन कुमार डॉक्टर विक्रम श्री हितेंद्र मुख्य रूप से मौजूद रहें।