रहटा याक़ूबपुर में अल खैर जन कल्याण समिति की शाखा का उद्घाटन।
रहटा याक़ूबपुर में अल खैर जन कल्याण समिति की शाखा का उद्घाटन।
शाखा प्रबंधक मोहम्मद रिज़वान अंसारी ने संभाला कार्यभार
नूरपुर।गुरुवार को रहटा याकूबपुर में अल खैर जन कल्याण समिति की नई शाखा का उद्घाटन शाखा प्रबंधक मोहम्मद रिज़वान अंसारी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम में आली जनाब मुफ्ती साजिद कासमी साहब, अकबर नबी इदरीसी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी आंदोलन पार्टी), शाहिद खान (डीलर साहब), मास्टर इलियास अहमद अंसारी, सलीम अहमद (संभावित प्रत्याशी, जिला पंचायत सदस्य, वार्ड नं. 5, नूरपुर ब्लॉक, समाजवादी पार्टी), फरीद कुरैशी, नजीर अल्वी (पूर्व ग्राम प्रधान), एडवोकेट सिराजुद्दीन सैफी, शहजाद सिद्दीकी, शाहनवाज़ अंसारी, सलीम उर्फ टीटू अल्वी, वहीद कुरैशी, राहुफ अंसारी, शानू अंसारी, डॉ. वहाजुद्दीन अंसारी, सलीम कुरैशी, और फकीरा अंसारी जैसे प्रमुख लोगों की उपस्थिति रही।इस अवसर पर वक्ताओं ने अल खैर जन कल्याण समिति द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।