योगी आदित्यनाथ के बयान कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती – क्या बोली डिंपल यादव
सपा सांसद डिंपल यादव का बयान
योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया बयान जिस तरह से कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती – डिंपल यादव
जनपद मैनपुरी
रिपोर्ट सुबोध कुमार
मैनपुरी – मैंने यह बयान नहीं सुना है लेकिन सबको यह समझ लेना चाहिए कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की क्या भाषा शैली है और किस तरह की वह विवादित बयान लगातार देते हैं और मैं समझती हूं कि कहीं ना कहीं इस बात की टीस है उनको कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से गठबंधन और समाजवादी पार्टी का जो स्कोप परफॉर्मेंस रहा है जो सीटें जीत कर आए हैं तो कहीं ना कहीं इस बात से मैं उत्तेजित है।
तिरुपति मंदिर में प्रसाद में मछली के तेल और जानवर की चर्बी मिलने पर बोली डिंपल यादव
मैं समझती हूं की जो घी आ रहा था वह भी इंपोर्ट होकर के आ रहा था बाहर से तो जब बाहर से इंपोर्ट होकर के आ रहा था तो यह जो जांच बैठी है तो यह बहुत ही गलत बात है फूड एडल्टरेशन की बात है और कहीं ना कहीं फूड एडलट्रेशन का जो यह मुद्दा है अभी हमे मथुरा में भी सुनने को मिला है कि वहां पर जो खोया दिया जा रहा है वह सही तरीके का नहीं दिया जा रहा है तो मैं समझती हूं उस पर जांच बैठे और यह कैसे सुधारा जाए इस पर काम किया जाए
वन नेशन वन इलेक्शन पर बोली डिंपल यादव
जो जो बातें भारतीय जनता पार्टी ने कई है अगर उनकी पार्टी को कहीं से भी बेहतर स्कोप दिखता है भारतीय जनता पार्टी तो भारतीय जनता पार्टी जो कहती है तो यह लागू करती है और अगर स्कोप नहीं दिखता है तो लागू नहीं करती है जहां एक तरफ बड़े नेता जहां एक तरफ बड़े नेता बन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रहे हैं तो वही हरियाणा का चुनाव पहले कर रहे हैं उपचुनाव की अभी कोई डेट निर्धारित नहीं हुई है सुनो जो नवंबर में होने हैं उसकी भी डेट अभी तक नहीं आई है तो मैं समझती हूं भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में बहुत फर्क है और जो भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाएगी खाली है उसे नियत उसे फायदे से काम करेंगे
इस बार अयोध्या में भगवान ने ही भाजपाइयों को नकार दिया है और लगातार नकारेगी आप देखिए क्या आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी सांप्रदायिक की राजनीति करती है
बाइट – डिंपल यादव सपा सांसद