काशीपुर-उत्तराखण्ड़

मेयर दीपक बाली के कार्यकाल के प्रारंभिक 100 दिन विकास कार्यों पर क़ुर्बान

IMG-20250407-WA0021
IMG-20250407-WA0016
IMG-20250407-WA0036
IMG-20250408-WA0022
IMG-20250412-WA0034
IMG-20250412-WA0033
IMG-20250411-WA0013
IMG-20250409-WA0016
IMG-20250409-WA0014
IMG-20250415-WA0032
IMG-20250415-WA0033
IMG-20250416-WA0032
IMG-20250416-WA0049
IMG-20250416-WA0062
IMG-20250416-WA0063
IMG-20250419-WA0031
IMG-20250418-WA0051
IMG-20250417-WA0070
IMG-20250416-WA0065
IMG-20250422-WA0098
IMG-20250422-WA0072
IMG-20250423-WA0029
previous arrow
next arrow

काशीपुर/ उत्तराखंड,,,, प्रदेश के यशस्वी एवं युवा हृदय सम्राट तथा विकास की दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्नेह सहयोग और आशीर्वाद के चलते अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर एक ही दिन में 4 करोड़ 88 लाख 53 हजार रू की लागत से बनने वाली 15 सड़कों का शिलान्यास कर महापौर दीपक बाली ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इससे पूर्व उन्होंने 60 दिन में 60 करोड रुपए के विकास कार्यों का उपहार देकर काशीपुर की जनता को न सिर्फ गौरवान्वित बल्कि विकास की अनूठी मिसाल कायम कर सम्मानित किया था।


अब खुद जनता महसूस कर रही है कि विकास के क्षेत्र में काशीपुर अब स्वर्णिम काल के दौर में आ खडा हुआ है। यही कारण है की दीपक बाली ने अभिनंदन कार्यक्रमों का भी रिकॉर्ड तोड़ा है और अब तक उनके लगभग 286 अभिनंदन कार्यक्रम हो चुके हैं जिनमें से 117 ऐसे हैं जो विभिन्न संगठनों द्वारा पूरी तरह विधि विधान से समारोह आयोजित कर किए गए। यह भी पूरे प्रदेश में एक नई मिसाल है क्योंकि जनता को खुद एहसास हो रहा है कि उसकी कल्पनाओं से भी बेहतर काशीपुर बनने जा रहा है। महापौर ने काशीपुर को रोशन करने के लिए सैकड़ो करोड की जो योजनाएं स्वीकृत कराई है उनके धरातल पर आते ही काशीपुर अपने नए स्वरूप में नजर आएगा।
महापौर दीपक बाली ने अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर एक ही दिन में वार्ड पार्षदों, शक्ति केंद्र संयोजकों, बूथ एवं मंडल अध्यक्षों के साथ वार्ड नंबर एक में राज्य योजना के अंतर्गत काशीपुर की सैनिक कॉलोनी में दर्शन सिंह रावत के घर से रामनगर काशीपुर मार्ग तक, इसी वार्ड में राज्य योजना के अंतर्गत सैनिक कॉलोनी में नरेंद्र चौधरी के घर से शिवालिक होली माउंट एकेडमी तक, यूके एनक्लेव से प्राइमरी पाठशाला तक, प्रेम नगर चौक से गढ़वाल सभा रोड पर कैलाश बिष्ट के घर तक, वार्ड नंबर 2 दुर्गा कॉलोनी में विनोद कुमार के मकान से दिनेश चंद्र बलोदी के मकान तक, राजेंद्र बिष्ट के मकान से नेगी जी के मकान तक एवं पशुपति बिहार में मनोज सती के मकान से शिव सिंह बिष्ट के मकान तक व संलग्न रास्ते में हरि सिंह रावत के मकान तक, वार्ड नंबर 9 में लाइनपार रघुवीर सिंह के मकान से भोला के मकान तक, ओम विहार कॉलोनी में रामनाथ प्रसाद के मकान से महावीर के मकान तक और इसी वार्ड नंबर 3 में ओम विहार कॉलोनी में बृजपाल चौधरी के मकान से सीमा के मकान तक, कुंडेश्वरी मैन रोड पर आनंद हॉलीडे से मोहन सिंह एवं सोनू के मकान तक, वार्ड नंबर 33 में संत निरंकारी भवन के सामने धर्म सिंह नेगी के मकान से अनिल खरबंदा के मकान तक, वार्ड संख्या 35 में राजीव चौधरी के मकान से त्रिलोक सिंह बिष्ट के मकान तक और वार्ड नंबर एक में राज्य योजना के अंतर्गत शांति नगर में सुरेंद्र सिंह रावत के घर से जरनैल सिंह के घर तक तथा इसी वार्ड में सैनिक कॉलोनी में कृष्णा हॉस्पिटल के पीछे कैप्टन गोविंद सिंह रौतेला के मकान से आनंद सिंह के मकान तक व संलग्न रास्ते में दीपिका लोहनी के मकान तक बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया जिन पर 4 करोड़ 88 लाख 53 हजार रुपए का खर्च आएगा। इन सड़कों के अलावा महापौर श्री बाली इससे पूर्व 18 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 114 सड़कों का और शिलान्यास कर चुके हैं जिनका निर्माण कार्य बरसात को देखते हुए निरंतर प्रगति पर है।
नेताओं के बारे में एक बात प्रचलित है कि वह चुनाव जीतने के बाद अक्सर आम जनता के पास पांच साल बाद जाते है। लेकिन काशीपुर का मेयर बनने के बाद दीपक बाली ने इस कहावत को बदल डाला है।
उनकी कार्यशैली से जनता समझ चुकी हैं। निगम कार्यालय के जिस आफिस में दीपक बाली बैठते हैं वह अब मेयर का कार्यालय नहीं बल्कि जनता दरबार होकर रह गया है और इससे भी अधिक उल्लेखनीय बात यह है कि दीपक बाली के जनता दरबार में निगम से संबंधित समस्या इक्का-दुक्का ही आती है जबकि अधिकांश समस्याएं दूसरे विभागों से जुड़ी होती है क्योंकि लोगों को विश्वास है कि उनकी समस्या कोई भी हो उसका निदान केवल दीपक बाली के दरबार में ही हो सकता है और वह भी बगैर किसी सिफारिश के। और होता भी यही है। पीड़ित की समस्या सुन तत्काल संबंधित अधिकारी को मोबाइल का स्पीकर ऑन करके समस्या के समाधान के संबंध में कहा जाता है। सामने वाले अधिकारी ने क्या जवाब दिया यह पीड़ित खुद सुनता है। प्रतिदिन 11 बजे के आसपास शहर में होने के दौरान दीपक बाली अपने कार्यालय पहुंचते हैं और सबसे पहला काम उनका आम जनता की समस्याओं से रुबरु होना होता है। हर व्यक्ति की समस्या और शिकायत को वह बड़े धैर्य से सुनते हैं और उसका हरसंभव समाधान का त्वरित निर्णय लेते हैं।
कई बार कुछ लोग अपनी शिकायत या समस्या को उत्तेजित होकर दीपक बाली के समक्ष रखते हैं। तब ऐसा लगता है कि महापौर दीपक बाली असहज हो जायेंगे लेकिन नहीं वें बड़े आराम से शिकायतकर्ता के उत्तेजक शब्दों का जबाब सधे हुए ढंग से देकर उनके आक्रोश को मौके पर ही शांत कर समस्या का तत्काल निदान कर देते हैं। ऐसा अनेक बार हुआ लेकिन दीपक बाली इन सब हालातों से निपटना भली भांति जानते हैं।
दीपक बाली हर वार्ड के प्रति सकारात्मक रुख रखते हैं। उनकी यही सोच उनकी लोकप्रियता को बढ़ा रही है। उनके कार्यालय में ज्ञापन लेकर आने वाले लोग इसी बात से खुश हो जाते हैं कि महापौर के सामने वह सीधे अपनी समस्या रख रहे हैं और महापौर बिना किसी बिचौलिए के उनकी बात सुन रहे हैं। वे विरोधियों से भी पूरी आत्मीयता से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करते हैं और इसीलिए अब तो काशीपुर की जनता कहने लगी है कि हर समस्या का समाधान है दीपक बाली के दरबार में। विकास कार्यों की श्रृंखला को तेजी से आगे बढ़ाने में चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, मुकेश चावला, राहुल पैगिया और लवीश अरोराउनके प्रतिनिधि के रूप में दिन-रात जुटे हुए हैं।

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close