मृत पड़ी स्वास्थ्य सेवाएं जीता जागता समारक है भाजपा की विफलताओं का ,,,मुशर्रफ हुसैन
काशीपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,,
महानगर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी काशीपुर मुशर्रफ हुसैन ने महानगर काशीपुर के साथ-साथ उत्तराखंड में भाजपा सरकार द्वारा अव्यवस्था को देखते हुए आक्रोश व्यक्त किया जिस तरह से महानगर काशीपुर में सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी स्टाफ की कमी दवाइयों का अभाव है अस्पताल में जो भी मरीज इलाज कराने आते हैं दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है क्या कारण है जिस तरह से हमारे उत्तराखंड प्रदेश के माननीय स्वास्थ्य मंत्री कई बार काशीपुर आकर हवाई हवाई घोषणाएं कर चुके हैं उनकी यह घोषणाएं थी की सरकारी अस्पताल में यह जो कमियां है यह दूर कर दी जाएगी परंतु दुख है कि अभी तक कोई घोषणा पूरी नहीं की गई है जैसे कि काशीपुर का फ्लाईओवर जनता के सामने है यहां का व्यापारी वर्ग और जनता दोनों दुखी है यह भी एक उत्तराखंड सरकार का अजूबा कारनामा है शहर काशीपुर में जल भराव जैसी जटिल समस्याओं से जूझ रहा है जिससे आवा गमन एवं स्कूल में बच्चों को आने-जाने की परेशानी हो रही है अभी 2 दिन पहले भाजपा के माननीय विधायक काशीपुर अपनी ही सरकार से असंतुष्ट दिख रहे हैं यह जीती जागती मिसाल है भाजपा सरकार की और भाजपा जनप्रतिनिधियों की