मुख्य सड़क पर भरा पानी वाहनों का निकलना हुआ दुश्वार।
मुख्य सड़क पर भरा पानी वाहनों का निकलना हुआ दुश्वार।
नूरपुर।एक दिन हुई बरसात से मुख्य सड़क पर दो फीट तक भरा पानी वाहन चालकों के लिए परेशानी बन गया है।
मंगलवार रात नूरपुर धामपुर मार्ग स्थित ग्राम धोलागढ के पास मुख्य सड़क पर एक बूंद पानी नहीं था।लेकिन सुबह जब लोग अपने दफ्तरों स्कूल के लिए निकले तो यहां पर दो दो फीट तक पानी भरा हुआ मिला। कारण पानी की निकासी ना होना।तालाब की तरह भरे सड़क मार्ग से वाहन चालकों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छोटे वाहन तो पानी के ऊपर तक आने से बीच में ही रुक गए।
जिससे वाहन चालक परेशान तो रहे ही साथ मे सकूल कॉलेज जाने वाले छात्राओ को देरी हो जाती है। दुपहिया वाहन चालकों को जंगल का चक्कर लगाकर वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करना पड़ा। इस सड़क पर बरसात के समय तो लगभग हमेशा ही समस्या रहती। मुख्य सड़क पर पानी भरने से लोग दिन भर परेशान रहे।इसी मार्ग से उच्च अधिकारीगण भी गुजरते है लेकिन कोई संज्ञान लेते को तैयार नही
रिपोटर विकास सिंह