मित्र पुलिस ने दिखाया बर्बर चेहरा ,फेरी वाले को थाने लाकर जमकर पीटा
हल्द्वानी / उत्तराखंड ( रिजवान अहसन ),,,नैनीताल जिले के खन्स्यु थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस के सब इंस्पेक्टर को एक युवा को बेरहमी से पीटना भारी पड़ा है. युवक के साथ मारपीट का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों ने थाने में हंगामा भी किया इसके बाद एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मारपीट करने वाले सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है.
मामला नैनीताल जिले के ओखलाकांडा ब्लाक का है जहां स्थानीय मनमोहन शर्मा नाम के एक युवक ने एक फेरी लगाने वाले युवक से उसका पहचान पत्र मांग लिया बिना परमिशन के पहुंचा इस फेरीवाले से आधारकार्ड मांगा ही था कि खन्स्यु पुलिस के उपनिरीक्षक शादिक हुसैन अपने एक पुलिस कर्मी के साथ मनमोहन को थाने ले जाकर खूब पिटाई कर दी.
उपनिरीक्षक ने इतना मारा की मनमोहन के पूरे बदन में छाप उतर गए. मामले की जानकारी आसपास के लोगों को पड़ी तो पूरे इलाके के लोग पहुंच गए और इस घटना का विरोध किया है. वहीं अब ग्रामीण आरोपी उपनिरीक्षक और आरोपी कॉस्टेबल को बर्खास्त करने की मांग कर रह रहे थे.साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई. सब इंस्पेक्टर द्वारा मारपीट का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी होने लगा. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने उपनिरीक्षक सादिक हुसैन को लाइन हाजिर कर दिया है. साथी पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम हरबंस सिंह को सौपी है.