बिजनौर-उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
मिड डे मिल DC को 50000/₹ की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार।
बिजनौर–मिड डे मिल DC राशू कुमार को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार।सतर्कता अधिष्ठान बरेली की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार। विजिलेन्स की टीम ने राशू चौहान को गिरफ्तार कर अपने साथ बरेली ले गयी.। शिक्षा विभाग में मिड डे मील की आपूर्ति करने वाली संस्था से एनओसी देने की एवज में मांगी थी रिश्वत। बिजनौर BSA आफिस मे तैनात है आरोपी राशू चौहान।