मिट्टी लेने गए युवक को तीन युवकों ने बंधक बनाया और हाथ पैर बांधकर बेरेहमी से पीटा,
मिट्टी लेने गए युवक को तीन युवकों ने बंधक बनाया और हाथ पैर बांधकर बेरेहमी से पीटा,
बचाने गई युवक की माँ से दो हज़ार रुपये लेकर छोड़ा
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध की रिपोर्ट दर्ज
स्योहारा। बाग़ से मिट्टी लेने गए युवक को तीन युवकों ने बंधक बनाया और उसके हाथ पैर बांधकर बेरेहमी से पीटा, तथा झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की दी धमकी, बचाने गई युवक की मां से दो हज़ार रुपये लेकर छोड़ा। युवक की मां ने थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार, पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपितों के विरुद्ध की रिपोर्ट दर्ज। क्षेत्र के ग्राम मंसूरसराय निवासी एक महिला ने दिनांक 28 मई 2024 को थाना स्योहारा पर दी तहरीर बताया कि उसका पुत्र दिनांक 24 मई 2024 को बुडेरन मार्ग स्थित एक बाग में मिट्टी लेने गया था। इसी दौरान फहीम पुत्र कबीर निवासी मोहल्ला चौधरियान कस्बा व थाना स्योहारा, सादिक पुत्र यामीन व शाहिद उर्फ साजिद पुत्र बाबू खां निवासी ग्राम शफियाबाद थाना स्योहारा ने विरोध करते हुए उसके पुत्र को बंधक बनाया और उसके रस्सी से हाथ पैर बांधकर घसीटा तथा उसके साथ मारपीट की, तथा घटना की वीडियो भी बना ली। आरोप है कि जब वह अपने पुत्र को छुड़ाने गयी तो तीनों अभियुक्तों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए वीडियो वायरल करने तथा उसके पुत्र को चोरी के झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी तथा पैसों की मांग करने लगे। इसके बाद अभियुक्तों ने युवक की मां से दो हजार रुपये लेकर उसके के पुत्र को छोड़ा तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपितों के विरुद्ध थाना हाज़ा पर मुकदमा अपराध संख्या 251/2024 धारा 342/327/323/504/506 भादवि बनाम सादिक, फहीम, साजिद उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 28 मई 2024 को उपरोक्त घटना से सम्बन्धित वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हुआ। जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्योहारा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण फहीम पुत्र कबीर, सादिक पुत्र यामीन, शाहिद उर्फ साजिद पुत्र बाबू खां को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव, उप निरीक्षक कृपाल सिंह, हैड कां. शकील अहमद, कां. रजनीश कुमार मौजूद रहे।