मार्चुला बस हादसे में 36 की मौत,24 घायल,सीएम धामी ने जाना घायलों का हाल
अल्मोड़ा /उत्तराखंड (रिजवान अहसन),,,उत्तराखंड के लिए आज का दिन काला सोमवार साबित हो गया, दरअसल अल्मोड़ा जिले के मार्चुला के पास कूपी गांव के नजदीक एक बस के गहरी खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई,जबकि 24 लोग घायल हो गए जिनमें से 15 लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्तर पर रामनगर के सरकारी चिकित्सालय में लाया गया था…उधर आज तड़के सुबह लगभग 8:30 बजे बस दुर्घटना के बाद दुर्घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोग और बचाव कर्मी जहां-तहां फैली लाशों को देख कर सकते में आ गए, दुर्घटना में जिन चार लोगों को गंभीर रूप से हेड इंजरी आई थी उन चार घायलों को एयरलिफ्ट भी किया गया है,जबकि 4-5 घायलों को एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भी भर्ती कराया गया है।…अल्मोड़ा में हुए इस भीषण सड़क दुर्घटना के बाद राहत टीम के आने से पहले ही जागरूक स्थानीय गांव वालों ने बस के अंदर पड़े घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया था और बाद में राहत टीम के आने के बाद बचाव कार्य में और भी तेजी आई।
आज जिस स्थान पर बस दुर्घटनाग्रस्त हुई वहां पर बहुत दुर्गम खाई थी,जिस कारण राहत और बचाव कार्य में बहुत परेशानी हुई ।…इस भीषण सड़क दुर्घटना में बस सड़क से लुढ़कर नीचे 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिस कारण बस के परखच्चे तक उड़ गए…। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए जब SDRF और एसडीआरएफ की तीन टीमें पहुंची तो राहत बचाव और रेस्क्यू कार्य को और तेज किया गया।
आज सुबह-सुबह जब अल्मोड़ा में बस खाई में गिरने और बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की सूचना से आई तो लोग डर गए…इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत की सूचना से जहां स्थानीय लोग गमजदा हो गए,वहीं मौके पर बचाव एवं राहत राहत कार्य करने वाले जवान भी भावुक दिखाई दिए…बताया जा रहा है कि नैनीडांडा से रामनगर जा रही बस अल्मोड़ा के मार्चुला के पास खाई में गिर गई…बस के खाई में गिरने के दौरान कुछ यात्री छिटक कर इधर-उधर गिर गए,जबकि कुछ यात्री बस के साथ-साथ खाई तक चले गए…40 सीटर बस में 55 से ज्यादा यात्री थे।…फिलहाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।