मामूली बारिश मे ही काशीपुर का हाल बेहाल, जगह जगह जल जमाव की स्थिति
काशीपुर /उत्तराखंड (रिज़वान अहसन ),,,,,मानसून की पहली बारिश से जहां एक और प्रचंड गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली वहीं दूसरी ओर मामूली बरसात में शहर के दर्जनों स्थानों पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई। जल जमाव के कारण लोगों को मल मूत्र युक्त पानी से होकर गुजरना पड़ा। तमाम आबादी वाले मोहल्ले में भी जल भराव की स्थिति पैदा हुई। ज्ञातव्य है कि लगभग सप्ताह भर के करीब से प्रचंड गर्मी से लोग व्याकुल होती थे। बीते गुरुवार को अपराह्न बाद से आसमान में अचानक उमड़ घुमड़ करने लगे। शुक्रवार सुबह तेज गड़गड़ाहट के साथ देर तक पड़ी ठंडी फुहार ने मौसम को अचानक कूल कूल कर दिया और लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली। शुक्रवार सुबह से हो रही रुक-रुक कर बरसात को मौसम के जानकार मानसून की पहली बारिश मान रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि बरसात का यह क्रम अभी लगातार जारी रहेगा। मौसम के बदलते मिजाज के बीच निगम के तमाम दावे और वादे हवाई साबित हुए। चूंकि मानसून दस्तक दे चुका है इसलिए जल भराव से होने वाले नुकसान को लेकर व्यापारियों के चेहरे उतरे देखे जा रहे हैं। मामूली बरसात में चीमा रेलवे क्रॉसिंग व स्टेशन रोड समेत कुछ आबादी वाले मोहल्लों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई। नालियों का मल मूत्र युक्त पानी सड़कों पर बहने लगा। बतादें कि ड्रेनेज सिस्टम उपयुक्त ना होने के कारण काशीपुर में प्रतिवर्ष बरसात के दिनों में जल भराव की गंभीर स्थिति पैदा हो जाती है। जल भराव के कारण जहां एक और आवागमन बुरी तरह प्रभावित होता है वही में व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना होता है। वही आबादी वाले मोहल्ले में जल जमाव होने के कारण आम परिवारों की दिनचर्या प्रभावित होती है। ऐसी स्थिति परिस्थित में संक्रमक बीमारियों के खतरे से भी इनकार नहीं किया जा सकता