माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,बिजनौर श्री मदन पाल सिंह के मार्गदर्शन मे जिला कारागार, बिजनौर का निरीक्षण
बिजनोर- माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर श्री मदन पाल सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06.11.2023 को जिला कारागार, बिजनौर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सचिव महोदय द्वारा ऐसे बन्दियों से मुलाकात की गयी जिनको UTRC Special Campaign के अन्तर्गत लाभ दिया जा सके जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि UTRC Special Campaign से सम्बन्धित 13 बिन्दुओं के आधार पर बन्दियों की सूची तैयार कर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को अविलम्ब भिजवाना सुनिश्चित करें। UTRC Special Campaign की अग्रिम तिथि 08.11.2023 निर्धारित है। जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि जिन बन्दियों को निःशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता है तो उनके प्रार्थना पत्र अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।