महिला जनप्रतिनिधियों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का सफल समापन
महिला जनप्रतिनिधियों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का सफल समापन
स्थान: नीलोखेड़ी, करनाल | तारीख: 4 जुलाई 2025
रिपोर्टर: सुमरिन जोगी, AIRA न्यूज़
पंचायती राज विभाग, हरियाणा द्वारा राज्य पंचायत संसाधन केंद्र, नीलोखेड़ी में आयोजित चार दिवसीय महिला जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को सफल समापन हुआ।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य था — महिला प्रतिनिधियों को पंचायत संचालन, संवाद कौशल और ग्राम सभा प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन की शुरुआत सरोज सैनी द्वारा गत दिवस की पुनरावृत्ति व ऊर्जावान गतिविधियों से हुई। इसके बाद नेहा और कविता ने ग्राम सभा कार्यविधि और संवाद कौशल (Verbal & Non-verbal) को सरल और संवादात्मक शैली में प्रस्तुत किया।
दोपहर में नीलम कुमारी के संचालन में सामूहिक चर्चा और फीडबैक सत्र आयोजित हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। चयनित प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों ने प्रैक्टिकल प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने उनके आत्मविश्वास को दर्शाया।
कार्यक्रम की खास बात रही EWR थीम सॉन्ग का सामूहिक गायन, जिसने सभी को एक सूत्र में बाँधा।
समापन सत्र में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। नव नियुक्त निदेशक महोदय ने महिला प्रतिनिधियों के सक्रिय योगदान की सराहना करते हुए कहा,
“ऐसे प्रशिक्षण समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि महिला जनप्रतिनिधियों को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।” — नीलम चिकारा
इस प्रशिक्षण से प्रतिभागियों में संवाद, नेतृत्व और ग्राम सभा की प्रक्रियाओं की बेहतर समझ विकसित हुई और उनके आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली।
]📌 AIRA News Network — खबर वही