महिला के साथ ई-रिक्शा में बैठ उसके कानों की बाली स्नैचिंग करने के दोनों आरोपी पुलिस की गिरफत में:-
महिला के साथ ई-रिक्शा में बैठ उसके कानों की बाली स्नैचिंग करने के दोनों आरोपी पुलिस की गिरफत में:-
करनाल, दिनांक 10.07.2024 पुलिस अधीक्षक करनाल श्री मोहित हाण्डा के कुशल नेतृत्व में बुजुर्ग महिला के साथ ई-रिक्शा में बैठ उसके कानो से सोने की बाली छिनने वाले दोनों आरोपीयों….. 1. पंकज अरोड़ा पुत्र सुरेश वासी गली नं0-03 राजीव कालोनी करनाल और 2. शक्ति कुमार पुत्र नेमीदास वासी गली नं0-08 कैथल रोड़ करनाल को बिती शाम पुलिस चौंकी सदर बाजार, करनाल की टीम द्वारा सदर बाजार क्षेत्र से काबू कर लिया गया। इस संबंध मंे पहले से ही थाना शहर करनाल में पिड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा नंबर 425 दिनांक 27.05.2024 धारा 379-ए भा.द.स. के तहत दर्ज है।
प्रबंधक थाना शहर उप निरिक्षक सुल्तान सिंह ने बताया कि उनकी टीम काफी दिनों से आरोपीयों की तलाश कर रही थी, जिसके लिए कई स्थानों पर दबिश भी दी गई थी। लेकिन बिती शाम उनकी टीम को सफलता प्राप्त हुई व आरोपीयों को गिरफतार कर लिया गया व उनसे पूछताछ कर पिड़ीत महिला के कानों की बाली बेच कर प्राप्त किए गए 5,000 रूपये भी बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी शक्ति के खिलाफ पहले भी स्नैचिंग की धाराओं में व आरोपी पंकज के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज है, जिनमें गिरफतार होकर दोनों आरोपी जेल जा चुके हैं। आज दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर जेल भेजा जाएगा।