मर चुका खूंखार अपराधी,पुलिस के हाथ लगा जिंदा,9 साल बाद खुला राज़
सितारगंज /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,एक खुंखार अपराधी ने लूट,डकैती,गैंगस्टर जैसे मुकदमों और बीमा व बैंक के पैसे हड़पने के लिए अपने आप को मृत होने का पूरा षड्यंत्र रचा। बाद उसके अपने आप को रोड दुर्घटना में मृत्यु होना दर्शा कर मृत्यु प्रमाण पत्र बनबाया लिया। इसके लिए आरोपी ने जिस अज्ञात शव को अपनी पहचान दी थी अब नौ साल बाद उसका राज खुल गया है। जहाँ सितारगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि लूट,डकैती,गैंगस्टर जैसे मुकदमों और जीवन बीमा व बैंक के पैसे हड़पने के लिए एक युवक ने खुद को मृत घोषित करने का षड्यंत्र रचा था। इसके लिए आरोपी ने जिस अज्ञात शव को अपनी पहचान दी थी अब नौ साल बाद उसका राज खुल गया। एसटीएफ ने जांच के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। मुरादाबाद के मूंढापांडे निवासी मुकेश यादव, भाई धर्मपाल, पिता भीकम सिंह यादव, पप्पू पुत्र किशन पाल, सुधा और संगीता के खिलाफ हत्या एवं साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने पर केस दर्ज किया गया।