बिहार

मधेपुरा में युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से विधिवत किया गया।

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
previous arrow
next arrow

मधेपुरा में युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से विधिवत किया गया।

जावेद अख्तर। मधेपुरा बिहार

मधेपुरा। बिहार। जिला मुख्यालय स्थित कला भवन, मधेपुरा में कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी, मधेपुरा तरणजोत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत किया गया।
जिलाधिकारी, ने अपने सम्बोधन में कहा कि विभाग और जिला प्रशासन के समन्वय से हो रहे आयोजन का उद्देश्य जिला के योग्य कलाकार को राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।
आगे उन्होंने ने कहा की मधेपुरा का कला के क्षेत्र में अपना एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा हैं। जिसे और आगे लेकर जाना है।
वही आयोजन का नेतृत्व कर रही जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, मधेपुरा आम्रपाली कुमारी ने बताया की हर गांव कसबे में एक कलाकार हैं जिसे इस मंच के मध्यम से आगे तक ले जाना हैं तथा उन्होंने बताया की जिला में जल्द ही एक आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोला जा रहा है, जहाँ हर विधा के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
आगे बताया कि आज के कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, लोकगीत(समूह/एकल), लोकनृत्य(समूह /एकल )एवं हारमोनियम (सुगम)के प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया और अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। निर्णायक मण्डल द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन कर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भेजा जा जायेगा।
इस दौरान अपर समाहर्ता , अरुण कुमार सिंह, डी. एस. ओ. शंकर शरण, डी. एम. डब्लू.ओ. चन्दन कुमार, बी. ई. ओ. मोहम्मद सइद अंसारी , डी.पी.आर.ओ. पंकज कुमार घोष आदि पदाधिकारी एवं डाक्टर भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी,अरुण बच्चन, रीता देवी, संजीव कुमार, पंकज कुमार, पिंटू कुमार, नंदन कुमार, संजय कुमार आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।प्रतिभागियों में कीर्ति सिंह, शिवाली, नीतीश, पूर्णिमा, अर्चना आदि द्वारा मनमोहक प्रकस्तुति दी गई।

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close