मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी मंडल की बृहद समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें मंडलायुक्त द्वारा मंडल के चारों जिले वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली व जौनपुर की निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
मंडलायुक्त द्वारा बैठक की शुरूआत में वन विभाग द्वारा 20 जुलाई को आयोजित हुई पौधारोपण की समीक्षा की गयी जिसमें वन संरक्षक वाराणसी मंडल रवि शंकर द्वारा बताया गया की मंडल को मिले 1.76 करोड़ के सापेक्ष सभी विभागों द्वारा आवंटित लक्ष्य प्राप्त करते हुए मंडल को मिले लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने सभी विभागों से हरितिमा ऐप पर हुए पौधारोपण की जियो टैगिंग इस महीने में पूरा करने को कहा। मंडलायुक्त द्वारा कहा गया की जितने भी पौधे रोपित किये गये हैं उनके बचाव का प्रयास लगातार किया जाये।
मंडलायुक्त ने लोकनिर्माण विभाग तथा राजमार्ग प्राधिकरण की निर्माणाधीन सड़कों पर डिवाइडर के मध्य अच्छी मिट्टी डालते हुए पेड़ों को लगाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया गया की सड़कों के निर्माण में वन विभाग के जितने भी पेड़ों को काटा गया था उसके सापेक्ष पौधारोपण अगले दस दिन में जरूर करें तथा इसकी मॉनिटरिंग वन विभाग अपने रेंजर, एसडीओ तथा अन्य स्टाफ के माध्यम से जरूर करा लें। उन्होंने सभी जनपद के जिलाधिकारियों को भी इसको देखने हेतु निर्देशित किया. उन्होंने सभी सड़कों के मध्य ट्रैफिक को ध्यान में रखकर सभी मीडियन को हरा-भरा करने तथा फ्लाइओवर व सड़कों के बीच स्थित कच्ची पट्टी पर भी पेड़ लगाने को निर्देशित किया. कैंट-मोहनसराय मार्ग पर बन रहे तीनों मिडियन पर भी पौधारोपण को निर्देशित किया गया।
मंडलायुक्त द्वारा सभी अधिकारियों को पर्यावरण के प्रति सम्वेदनशील होकर आम जनों को प्रेरित करते हुए सभी लोगों को 100 पेड़ लगवाने को कहा गया ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद मिल सके।
मंडलायुक्त द्वारा सभी जिलाधिकारियों को नहर विभाग की बृहद समीक्षा करने को कहा गया तथा बीडीओ, सेक्रेटरी को टेल पर स्थित अंतिम गांव तक पानी पहुंचे इसका भी निरीक्षण करने हेतु कहा गया तथा उक्त संबंध में सिंचाई विभाग के एक्सईएन, एसडीओ, जेई सभी की जिम्मेदारी तय करते हुए सभी नलकूपों को चालू करने तथा बिजली विभाग द्वारा किसान फीडर पर 12 घण्टे बिजली उपलब्ध हो रही की नहीं इसकी भी समीक्षा करने को कहा गया तथा विकास भवन से कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार इसकी समीक्षा करने को कहा गया।
मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर रैंकिंग सुधार हेतु लगातार कार्य करने की जरूरत है। लोक शिकायत पर फ़र्जी निस्तारण पर ध्यान देते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ, एडीओ समेत सभी विभाग आईजीआरएस पर प्रतिदिन पिछले दिन की निस्तारित 10 शिकायतों को रैंडम चेक करें तथा उक्त के संबंध में संबंधित से वार्ता करते हुए रजिस्टर को मेंटेन करें।
सभी निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु गोशालाओं में लगातार प्रयास किये जाएं तथा कोई भी पशु पानी, कीचड़ में फंसा हुआ न पाया जाये, उनकी उचित व्यवस्था के साथ पशुओं के टीकाकरण पर लगातार कार्य किया जाए।
समीक्षा बैठक में बीस करोड़ से अधिक लागत की भवन निर्माण संबंधी परियोजनाओं की समीक्षा की गयी जिसमें जनपद चंदौली में निर्माणाधीन मछली मंडी के प्रगति की समीक्षा की गयी जिसपर कार्यदायी संस्था मंडी परिषद द्वारा 67% भौतिक प्रगति की बात कही गयी। बैठक से नदारद रहने पर मंडी परिषद के इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल उपनिदेशक को शोकॉज नोटिस जारी करते हुए सैलरी रोकने को निर्देशित किया गया।
राजकीय मेडिकल कॉलेज चंदौली की समीक्षा में भवन खंड के एक्सईएन को शासन की प्राथमिकता के बावजूद टेंडर नहीं जारी करने, निर्माण कार्यों में भौतिक प्रगति न होने, समय से पीछे चलने तथा लेबर बढ़ाकर कार्य नहीं कराने तथा अनावश्यक समय बर्बाद करने के चलते नोटिस जारी करते हुए जिम्मेदारी तय करने को निर्देशित किया गया।
चंदौली के धानापुर में स्थित महामाया पालीटेक्निक में हॉस्टल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा अन्य भवनों का निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था सीएनडीएस पर समीक्षा में तथ्य छिपाने, सही बात सामने न रखने पर चीफ इंजीनियर तथा अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने को निर्देशित किया गया।
मंडलायुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था सीएनडीएस तथा यूपीआरएनएन को मंडल में गतिमान सभी स्वीकृत प्रोजेक्ट्स की भौतिक प्रगति, समय सीमा समेत पूरी जानकारी जिलेवार देने हेतु निर्देशित किया।
मंडलायुक्त द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर को यूपीआरएनएन द्वारा जनपद में चार तहसीलों के निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता चेक कराने हेतु निर्देशित किया ताकि हैंडओवर लेते समय कोई दिक्कत नहीं आने पाये।
जिला जौनपुर में यूपीआरएनएन द्वारा मेडिकल कॉलेज जौनपुर का निर्माण कराया जा रहा जिसकी वर्तमान भौतिक प्रगति 68% है जिसको सितंबर 2025, सिकरारा बन रहे 100 बेड चिकित्सालय को अक्तूबर 2025 तथा 100 बेड के निर्माणाधीन महिला अस्पताल को सितम्बर 2025 तक पूरा कर लेने की बात कही गयी।
मंडलायुक्त द्वारा विभागवार विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी जिसमें उन्होंने सोलर स्ट्रीट लाइट, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में तेजी लाने को कहा। पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी हिमांशु नागपाल द्वारा बताया गया कि वाराणसी को मिले 75000 टार्गेट के सापेक्ष वर्तमान में 5900 पंजीकरण हुए हैं तथा कंट्रोल रूम संचालित करते हुए लोगों को जागरूक करते हुए लगातार इसमें तेजी लायी जा रही है।
सिंचाई विभाग को मंडल में बाढ़ तथा प्रभावित स्थलों व स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग को संचारी रोग अभियान के संबंध में पूरी जानकारी रखने तथा बचाव हेतु पहले से सतर्क रहने को निर्देशित किया गया।
ऊर्जा विभाग की समीक्षा में लाइन लॉस, ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत, पावर कट, दैनिक आपूर्ति, ग्रामीण फीडर, कृषि फीडर पर विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने किसानों को उनके फीडर पर 12 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया. लंबित विद्युत बिल में सुधार आवेदन- निस्तारीकरण में 83 से 95% पाये जाने पर रैंकिंग खराब होने के चलते 31 जुलाई तक पेंडिंग आवेदन निस्तारित करने को कहा गया अन्यथा कार्रवाई की जायेगी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में चंदौली, जौनपुर, वाराणसी के जिला कृषि अधिकारियों को आवेदन निस्तारण में शिथिलता बरतने तथा महीने के अंत में सही से कार्य नहीं करने के चलते जिलों की रैंकिंग खराब होने पर चेतावनी जारी की गयी। मंडलायुक्त ने फसल बीमा योजना दावा भुगतान लंबित होने पर 31 जुलाई तक सभी दावे निस्तारित नहीं करने पर जिला कृषि अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने को निर्देशित किया गया। उन्होंने एकीकृत बागवानी मिशन, पर ड्रॉप मोर क्राप में आवेदन चालू कराने को निर्देशित किया।
प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा में चंदौली व जौनपुर को बचे हुए लक्ष्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया। बीसी सखी योजना में जौनपुर को लक्ष्य के सापेक्ष तेजी लाने को निर्देशित किया गया।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंडल में गतिमान विभिन्न कार्यों की समीक्षा में अधिशासी अभियन्ता को मंडल के सभी कार्यों की जिलेवार विस्तृत विभागीय समीक्षा करने को कहा तथा एक्सईएन वाराणसी को तीन महीने तक कार्य नहीं करने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई को निर्देशित किया गया तथा अधिशासी अभियंता को भी चेतावनी जारी की गयी।
स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस सेवा में वाराणसी की रैंकिंग कम होने पर सीएमओ द्वारा ट्रैफिक से ज्यादे समय लगने की बात कही गयी जिसपर मंडलायुक्त ने ऊपर विभाग में इस संबंध में वार्ता करके इसके निराकरण को कहा गया ताकि जिले की रैंकिंग सही हो सके।
दिव्यांग पेंशन में गाजीपुर को सुधार करने तथा पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना में वाराणसी की धीमी प्रगति पर पिछड़ा वर्ग अधिकारी का वेतन रोकने को निर्देशित किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी को महिला एवं बाल विकास की मंडल स्तर पर विस्तृत समीक्षा करने को कहा गया जिससे की मंडल व जनपद की रैंक सुधारी जा सके।
प्रोजेक्ट अलंकार में जनपद वाराणसी तथा जौनपुर की रैंक खराब होने पर जेडी माध्यमिक को इसको देखने तथा इस दिशा मे सुधार करने को कहा गया।
लोकनिर्माण विभाग को मंडल के विभिन्न जिलों में सड़कों का अनुरक्षण, सड़क निर्माण, सेतु निर्माण समेत सभी निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने को निर्देशित किया गया।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने तथा बैठक से अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त उद्योग को नोटिस जारी करते हुए वेतन रोकने को निर्देशित किया गया तथा एक सप्ताह में सही नहीं पाये जाने पर आगे कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
मंडलायुक्त द्वारा स्वच्छ भारत मिशन तथा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में जौनपुर तथा चंदौली को कार्यों में तेजी लाते हुए बचे कार्यों को जल्दी पूरा करने को कहा गया तथा डीपीआरओ गाजीपुर तथा चंदौली को चेतावनी पत्र जारी करने को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी गाजीपुर व जौनपुर को पर्यटन विभाग के आवंटित कार्यों तथा उनकी गतिमान प्रगति की समीक्षा स्वयं करने हेतु निर्देशित किया गया।
एडी बेसिक को निपुण भारत, पीएम पोषण, किताबों का वितरण, मध्यान्ह भोजन आदि को देखने का निर्देश दिया गया।
नमामी गंगे- ग्रामीण जलापूर्ति के तहत जौनपुर, गाजीपुर में चल रहे प्रोजेक्ट्स की खराब परफॉर्मेंस पर जलनिगम शहरी के अधिशासी अभियंता के खिलाफ ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई न करने, सड़कों पर गड्ढा करने जिससे आवागमन बाधित हो रहा नोटिस जारी करने को निर्देशित किया गया।
सभी निर्माणाधीन कार्यों पर नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए जिलाधिकारी स्वयं उसकी प्रगति तथा गुणवत्ता की जांच लगातार करते रहें।
मंडलायुक्त द्वारा सभी मंडलीय अधिकारियों को विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं की पूरी जानकारी रखने तथा पूरी रूचि के साथ कार्य करने को निर्देशित किया गया।
मंडलायुक्त द्वारा पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी ओमप्रकाश समेत मंडल के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी।
बैठक में वन संरक्षक रवि कुमार सिंह, जिलाधिकारी जौनपुर रविंद्र कुमार मांदड, जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे, जिलाधिकारी गाजीपुर आर्यका अखौरी, चारों जिलों के मुख्य विकास अधिकारी समेत मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।