भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की हमारी वो सम्मानित माताएं बहनें इस रक्षा बंधन पर नीतीश कुमार को राखी बांधेगी..?
दिल्ली-(राजीव कुमार शर्मा) अब भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की हमारी वो सम्मानित माताएं बहनें क्या करेंगी जो 4 महीने पहले नीतीश कुमार के विधान सभा में किए गए अश्लील इशारे पर नीतीश कुमार को महिला अपमान का दोषी और चरित्रहीन व्यक्ति बताकर सड़को पर उतर कर नीतीश कुमार का पुतला फूंक रही थी, क्या वो इस रक्षा बंधन पर नीतीश कुमार को राखी बांधेगी क्योंकि आज के समय में तो मोदी सरकार की असली रक्षा वही कर रहे है ।
आज उन सम्मानित माताओं बहनों से मेरा एक सवाल है की क्या आज नीतीश कुमार चरित्रवान हो गए या फिर आपकी पार्टी ने भी सत्ता की खातिर ठीक उसी तरह एक चरीत्रहीन व्यक्ति से समझोता कर लिया है जैसे खुद को राम भक्त बोलने वाले कल्याण सिंह सत्ता के लिए उसी मुलायम सिंह यादव की गोद में जा बैठे थे जिसे राम भक्तो का हत्यारा बताया करते थे ?
और मोदी जी ने तो राम भक्तो का हत्यारा और ब्लातकारियो का हिमायती बताने वाले मुलायम सिंह यादव को पदम विभूषण तक दे डाला है ।
उत्तर प्रदेश के हिंदुओ को गद्दार बताने वाली भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में हुई हार कहीं इन्ही का परिणाम तो नही है ।