उत्तराखंड

भाजपा शासन में सुरक्षित नहीं किसानों की जमीन और पुलिस हुई निष्क्रिय:विनीत कब्डवाल

IMG-20241223-WA0034
IMG-20241223-WA0032
WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.34.11
IMG-20250105-WA0001
IMG-20250104-WA0061
IMG-20250106-WA0088
WhatsApp Image 2025-01-09 at 17.20.31
previous arrow
next arrow

हल्द्वानी/उत्तराखंड,,,,, हल्द्वानी के एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा किसान मोर्चा के हल्दूचौड़ मंडल महामंत्री विनीत कबड़वाल ने अपनी पुश्तैनी जमीन से हुई लाखो की तार बाड़ चोरी व जमीन अवैध रूप से कब्जाने के प्रयास में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर गंभीर आरोप लगाए। विनीत का आरोप है कि उनकी मुक्तेश्वर क्षेत्र की पुश्तैनी जमीन पर भूमाफियाओं की नजर है, और दिल्ली में बैठे एक आईआरएस अधिकारी के रिश्तेदार जो महिंद्रा कोटक बैंक हल्द्वानी में मैनेजर है उन्होंने मिलकर उनकी जमीन कब्जाने की साजिश कर रहे हैं। विनीत ने कहा कि कुछ माह पहले उनकी जमीन पर लगाए गए बाउंड्री एंगल और तार चोरी कर हल्द्वानी के एक सफेदपोश नेता के संरक्षण में छिपा दिए गए। घटना के बाद उन्होंने रामगढ़ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया बाद में भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। विनीत का आरोप है कि भवाली चौकी इंचार्ज प्रेम विश्वकर्मा व जाच अधिकारी गुलाब सिंह कंबोज व एस आई गोविंदी टम्टा ने चोरों को बुलाकर उन पर जबरन समझौता करने का दबाव डाला और पुलिस ने इसे भूमि विवाद बनाकर मामले को दबाने की कोशिश की है जबकि उनकी 5 से 7 लाखकी तार व एंगल पुलिस जब्त करने में नाकाम नजर आई है। विनीत ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि दिल्ली के अधिकारी के दबाव में पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है और उनके पक्ष में कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
प्रेस वार्ता में किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने विनीत कबड़वाल का समर्थन करते हुए कहा कि धामी सरकार में भाजपा के ही पदाधिकारी किसानों की जमीनें भी सुरक्षित नहीं हैं। कार्तिक उपाध्याय ने पुलिस प्रशासन पर प्रशाशनिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसान मंच पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलने से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा, “अगर नैनीताल पुलिस ने इस मामले को जल्द हल नहीं किया, तो किसान मंच जनपद में व्यापक आंदोलन करेगा।”
मामले में सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी ने भी इस मामले पर प्रशासन की निष्क्रियता की निंदा की। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रशासनिक अधिकारियों पर भूमाफियाओं का दबाव है और यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। पीयूष जोशी ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की और दबाव बनाने की बजाय चोरी की हुई सामग्री जब्त कर दोषियों पर कार्यवाही नही करती तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा व एसएसपी कार्यालय में धरना देंगे और देहरादून में डीजीपी को नैनीताल पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराएंगे।
प्रेस वार्ता में विनीत के पिता दया किशन कबड़वाल ने अपनी पीड़ा व्यक्त की और कहा कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने की साजिशें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस जमीन के पास हेलीपैड निर्माण का प्रस्ताव है, जिसके चलते उनकी जमीन की कीमत बढ़ गई है, और इसी कारण से भूमाफिया इसे कब्जाने की कोशिश कर रहे हैं अगर ऐसा हुआ तो वह परिवार के साथ आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे।
मामले में एक और पीड़ित पंकज कबड़वाल ने कहा कि प्रशासन के निष्क्रिय रवैये के कारण उन्हें उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
इस दौरान सभी ने एक सुर में प्रशासन से 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग की और कहा कि यदि पुलिस ने मामले में निष्पक्षता नहीं दिखाई, तो वे एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन पर भी बैठेंगे।
विनीत कबड़वाल ने प्रेस वार्ता के अंत में चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आमरण अनशन करेंगे और प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा, “यह केवल मेरी जमीन का सवाल नहीं है, बल्कि भाजपा के एक पदाधिकारी की गरिमा और एक किसान के हक का सवाल है। अगर न्याय नहीं मिला, तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन और भूमाफियाओं की होगी।”
इस दौरान किसान मंच के कार्तिक उपाध्याय, भाजपा मंडल महामंत्री विनीत कबड़वाल, सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी, पंकज कबड़वाल, तनुज कबड़वाल, किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष ललित मोहन जोशी जैसे कई लोग मौजूद रहे।

RIZWAN AHSAN

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Back to top button
close