उत्तराखंड
भगवान का घर भी नही सुरक्षित चोरों से ,मंदिर में की लाखों की चोरी
गदरपुर /उत्तराखंड (रिजवान अहसन ),,,सनातन धर्म मंदिर बुध बाजार में गत रात्रि लाखों रुपए की हुई चोरी के मामले में सनातन धर्म मंदिर कमेटी पदाधिकारियों द्वारा थाने में पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस द्वारा मंदिर पहुंचकर मौका मुआयना करके मंदिर कमेटी पदाधिकारियों से वार्ता की । मंदिर पदाधिकारियों का कहना था कि नगदी सहित लगभग ढाई से तीन लाख के सामान की चोरी हुई है जिसमें माता रानी के सिर पर चांदी का छत्रा, बजरंगबली के सिर पर दो चांदी के छत्रा और एक श्याम बाबा की बांसुरी जो चांदी की बताई जा रही है और दान पत्र तोड़ कर नगदी चोरी की गई है। समाचार लिखे जाने तक पदाधिकारियों द्वारा थाने में तहरीर नहीं दी गई थी।