ब्लू बर्ल्ड द्वारा श्रावण महोत्सव का आयोजन!
ब्लू बर्ल्ड द्वारा श्रावण महोत्सव का आयोजन खैरझिटी में किया गया
हेमंत वर्मा संवाददाता राजनांदगांव
राजनांदगांव – भारत देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सतत सक्रिय संगठन ब्लू बर्ल्ड के द्वारा ग्राम खैरझिटी में श्रावण महोत्सव का आयोजन किया गया जहां ग्रामीण महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ब्लू बर्ल्ड की निदेशक संस्थापक सुधा वर्मा से बातचीत किया हमारे संवाददाता हेमंत वर्मा ने श्रीमती वर्मा ने बताया कि विगत 4 वर्षों से उनका संगठन छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा दिल्ली राजस्थान मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सक्रिय रूप से खास तौर पर महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है अद्विका क्रिएटर्स सेनेटरी पैड उद्योग के प्रांगण में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया जहां महिलाओं में माहवारी के दौरान कैसे स्वच्छता पर ध्यान दें इस बात का विस्तार से वर्णन वहां पर उपस्थित अतिथियों ने किया एक सवाल के जवाब में श्रीमती वर्मा ने कहा कि शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब महिलाएं काफी जागरूक हो गई है हमारा संगठन महिलाओं के सतत विकास के लिए लगातार सक्रिय है समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है गौरतलब है कि श्रीमती सुधा वर्मा मूलतः डुमरडीहखुर्द की निवासी है और दिल्ली में रहती है और लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत हैं छत्तीसगढ़ में वह किसी परिचय की मोहताज नहीं है