बिजनौर धामपुर पुलिस व एस ओ जी सर्विलांस टीम ने मुठभेड में बालक के अपहरण का मास्टर माइंड गौरव चौहान को किया गिरफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर
बिजनौर पुलिस का आपरेशन लंगड़ा जारी
बिजनौर धामपुर पुलिस व एस ओ जी सर्विलांस टीम ने मुठभेड में बालक के अपहरण का मास्टर माइंड गौरव चौहान को किया गिरफ्तार
सफेद रंग की टाटा पंच गाडी में सवार थे तीन बदमाश
पुलिस के रोकने पर आरोपी की गाड़ी नहर पुलिया पर पलटी
आरोपियो ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
पुलिस की जवाबी फायरिंग में अपहरण का मास्टर माइंड गौरव के दाहिने पैर में लगी गोली
मुठभेड के दौरान दो आरोपी हुए मौके से फरार
आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा व 02 मोबाइल फोन टाटा पंच गाडी बरामद
टाटा पंच गाडी से बच्चे का स्कूल बैग, किताबे, लंच बॉक्स व ड्रेस की टाई बरामद
घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
17 लाख के लिए एक दिन पहले किया था मौसा के 11वर्षीय बेटे शशाक का अपहरण
पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हुए दो बदमाशो की तलाश में जुटी
बिजनौर के थाना धामपुर के पोषक नहर पुल पटरी का मामला